ठगी करने वाली अब शामत, नए सेल का गठन

ग्वालियर, न.सं.। ठगी के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अपराध शाखा में एक नई सेल का गठन किया है जो ठगों की धरपकड़ करेगी। सेल का नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक स्तर का बनाया गया है। पीडि़त व्यक्ति प्रात: ग्यारह से दोपहर दो बजे तक अपनी शिकायत अपराध शाखा के कार्यालय में कर सकता है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जिले में बढ़ रहे ठगी के प्रकरणों का निपटारा करने के लिए अपराध शाखा में एक नया सेल बनाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में बने सेल का नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा विजय सिंह भदौरिया को बनाया है। स्वयं श्री सांघी उक्त सेल की मॉनीटरिंग करेंगे। सेल में तीन उपनिरीक्षकों के साथ एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। बता दें कि चिटफंड और ठगी के शिकार व्यक्ति डीएसपी विजय भदौरिया को अपना आवदेन देकर शिकायत सुना सकता है। ठगी के मामलों का निपटारा करने के लिए साइबर विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी। अब जिले में ठगी करने वालों पर पुलिस का शिंकजा कसने वाला है। पुलिस की खास नजर दोगुना का झांसा देने वाले गिरोह, चिटफंडी शिकायतें, कम्पनियों के विरूद्व शिकायतों पर भी सेल की नजर रहेगीं।
