ट्रैक्टर चोर सहित तीन नाबालिगो को पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर, न.सं.। महाराजपुरा क्षेत्र के शताब्दीपुरम से चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस मुरैना से बरामद कर लिया। ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने चोर को भी दबोच लिया और चोर ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले। चोर ने चोरी में शामिल अपने तीन नाबालिग साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। जिस पर जब पुलिस ने नाबालिगों को पकड़ा तो चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली।
सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि शताब्दीपुरम से 6 अक्टूबर को घर के सामने से एक ट्रेक्टर चोरी हो गया था। इसी दौरान मुखबिर से खबर मिली कि चोर ग्राम माता वसैया जिला मुरैना में रह रहें है। इस पर थाना प्रभारी महाराजपुरा हितेन्द्र सिंह राठौर ने थाना बल की टीम के साथ दबिश दी तो एक चोर दबोच लिया पूछताछ मे उसने स्वयं का नाम सतीश पाल बताया। चोरी के बारे मे पूछा तो उसने अपने अन्य चार साथियों के नाम उगल दिए। उसने बताया उन्हीं के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद उसके दूसरे नाबालिग साथी को भी माताबसैया से दबोच लिया। उसके खेत से चोरी का ट्रेक्टर मिला। पुलिस को गिरोह के तीसरे साथी के बारे मे पता चला कि वह अपने दोस्त के घर ग्राम मिरघान में है। पुलिस वहां पहुंची तो वह भाग निकला। लेकिन उसका दोस्त पुलिस के हाथ आ गया।
पूछताछ मे उसने स्वयं को ग्राम मिरधान थाना दिमनी जिला मुरैना का रहने वाला बताया। उससे एक बुलट बाइक भी मिली। उसने बताया कि यह बाइक ग्वालियर से चोरी की है, जिसे भी जब्त किया गया। वहीं जब गिरोह के चौथे चोर के घर ग्राम आलमपुरा में दबिश दी तो वह भी पकड़ मे आ गया। पूछताछ मे उसने बताया कि उसे दो मोटरसाइकिल अपाचे एवं स्पलेंडर प्लस उसके साथियों ने बेचने के लिए दी थी। कुछ दिन बाद वह मुझसे स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल वापस ले गए थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोर की निशादेही पर चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल को जप्त कर उक्त चोर को गिरफ्तार किया गया।
