ग्वालियर : ट्रक में छिपकर जा रहे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, 62 संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

ग्वालियर। शहर में जिला प्रशासन एवं डॉक्टर्स द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के सभी प्रयास किये जा रहे है। आज शहर में आज 62 सन्दिग्धों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कंट्रोलएंड कमांड सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 3 हजार 101 सेम्पलों की जांच कराई गई है। इसके साथ ही 2 हजार 525 जांच निगेटिव प्राप्त हुई हैं।104 प्रकरणों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। 467 जांच नमूनों की रिपोर्ट आना शेष है।
प्रशासन द्वारा जिले में संक्रमण रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। शहर में बाहर से आने वाले लोगों की जिले की सीमाओं पर स्क्रिंनिंग की जा रहीं है।शहर में चोरी-छिपे घुसपैठ करने वालों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रहीं है। इसी कड़ी में आज चिरवाई नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा है।इस ट्रक में 22 पुरुष महिलाओं और बच्चों के साथ छिपकर जा रहें थे।
जानकारी के अनुसार इन्दौर से प्याज भरकर इटावा जा रहा ट्रक क्रमांक UP 93 AT 0623 में मैनपुरी,छतरपुर के लोगप्याज की बोरियों के पीछे छिपकर जा रहे थे। चैकिंग स्टाफ को ट्रक में भरी प्याज की बोरियों को ढंकने वाले तिरपाल में कुछ लोगों के बाल और चेहरे दिखाई दिये। शक होने पर उसके ट्रक को रोक कर पूछताछ की गई तो उसमें 23 लोग मिले।सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है एवं सभी लोगों को प्रशासन ने खाना खिलाया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी
