पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता ,35 लाख की लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस टीम के द्वारा 7 दिन पहले डबरा में हुई व्यापारी के साथ लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 7 लाख रुपये बरामद किये हैं। बाकि शेष रकम एवं अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। आरोपियों की धर पकड़ करने वाली टीम को 30,000 रूपये नगद इनाम दिए जाने की घोषणा भी पुलिस के आला अधिकारीयों के द्वारा की गयी है।
ग्वालियर शहर के डबरा में रहने वाले एक व्यापारी करीब 7 दिन पहले अपने साथी के साथ बैंक से 35 लाख रुपए निकालकर जा रहे थे।तभी कुछ हथियारबंद बदमाशों ने HDFC बैंक से कैश निकाल कर जा रहे डबरा के व्यापारी सेवक राम बजाज से कट्टे की नोक पर रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर गोलियां चलाते हुए भाग निकले। फरियादी की शिकायत डबरा थाना पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए तमाम अपराधियों के रिकॉर्ड खंगालना शुरू किये जिसमे लूट की वारदात में लिप्त करीब 100 से भी अधिक अपराधियों को अंडरलाइन किया गया। एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसपास के सभी कमरों को अच्छे से खंगाला गया,जिसमे पिछले 7 दिन पुराने वीडियो तक देखे गए तब कही जाकर पुलिस के द्वारा को अपराधियों को राउंडअप किया गया। एवं योजन बनाकर की गयी इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की छानबीन करने पर पाया की लुटेरों को सुचना डबरा के ही एक अन्य व्यापारी के मुंशी ने दी थी। जिसके बाद सर्वप्रथम रैकी करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया एवं जब उनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा संपूर्ण घटना का खुलासा किया गया। तथा गिरफ्तार चार आरोपियों की निशादेही पर घटना में लूटे गये रुपयों में से 7 लाख रुपये तथा घटना में प्रयुक्त चार मोटर सायकिलों में से एक मोटर सायकिल भी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गयी है। पकडे हुए चार बदमाशों में से दो को पुलिस ने टेकनपुर के पास से तथा रैकी करने वाले मुनीम को डबरा से अन्य एक बदमाश को झांसी से पकड़ा गया है। जिसके बाद बदमाशों से पुलिस टीम के द्वारा उनके फरार शेष साथियों व लूटी गई रकम के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।घटना के बाद से डबरा के सभी व्यापारियों और आम जनता में आक्रोश में भी काफी आक्रोश दिखा एवं पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने भी चेतावनी देते हुए डबरा को बंद करने की बात कही थी।
इन्होने कहा
आईजी श्रीनिवास शर्मा ने बताया की 7 दिन तक लगातार पुलिस टीम के द्वारा की गयी कार्यवाही एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करके उन्हें अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर पूछताछ में लूट का खुलासा कर आरोपियों द्वारा लूटी गयी रकम में से 7 लाख रुपये एवं वारदात में लिप्त एक मोटर सायकल भी आरोपियों से बरामद कर ली गयी है। एवं बदमाशों से पुलिस टीम द्वारा उनके फरार शेष साथियों व लूटी गई रकम के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा एक और अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर बाकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर उनसे लूटी गयी रकम भी बरामद कर लेने की बात भी कही।
