प्रधानमंत्री आज करेंगे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का भूमिपूजन

X
By - स्वदेश डेस्क |24 April 2023 12:13 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री रीवा से वर्चुअल जुड़ेंगे ।ये कार्यक्रम रेसकोर्स रोड स्थित एलएनआइपीई के सभागार में होगा। इस दौरान रेलवे के अधिकारी सहित शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
रेलवे ने जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री रेलवे पुनर्विकास के भूमिपूजन के साथ बिरला नगर से उदी मोड़ स्टेशन तक लाइन पर किए गए इलेक्ट्रीफिकेशन को भी राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण में तेजी आएगी। नए स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के साथ एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। बिल्डिंग को हेरिटेज लुक, नवीनीकरण, फसाड लाइट लगाई जाएंगी। ओएचई लाइन और विद्युतकर्षण वितरण कार्य किए जाएंगे।
Next Story
