रीवा से वर्चुअली होगा कार्यक्रम, बिरला नगर-उदी मोड का भी होगा लोकार्पण

ग्वालियर,न.सं.। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को प्रस्तावित रीवा यात्रा के दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट की आधारशिला रखेंगे। रीवा से वे वर्चुअली इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री रीवा यात्रा के दौरान बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेल लाइन के विद्युतीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। यहां बता दे कि 90 करोड़ रुपये की लागत से 101 किलोमीटर की दूरी की यह लाइन ग्वालियर के बिरला नगर से इटावा के उदी मोड़ जंक्शन तक बनी है। इटावा जंक्शन से बीते साल वर्षो में तीन रेलवे ब्रांच लाइनों पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित बटेश्वर-आगरा से इटावा रेल मार्ग पर 24 दिसंबर 2015 को, इसके बाद 27 फरवरी 2016 को ग्वालियर-भिंड-इटावा रेलमार्ग पर व 28 दिसंबर 2016 को इटावा-मैनपुरी रेलमार्ग पर डीजल इंजन की ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। कुछ माह पूर्व आगरा-बटेश्वर रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।
ट्रेनों के विस्तार की संभावना
इस रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्री ट्रेनों का विस्तार होने की संभावना बढ़ गई है। अभी तक ग्वालियर-झांसी, गुना और कोटा तक इस मार्ग पर यात्री ट्रेनें हैं। यहां से मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर के लिए यात्री ट्रेनों का चलाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
