कल साफ होंगी प्रत्याशियों की तस्वीर, 15 प्रत्याशियों के नामांकन हुए निरस्त

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकनों की जांच अब पूरी हो चुकी है। जांच में 15 प्रत्याशियों के नामांकन विभिन्न कमियों के चलते निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं अब 2 नवम्बर को प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी।
जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान 17 नवम्बर को होना है। इसके लिए दाखिल किए गए नामांकनों की जांच पूर्ण हो चुकी है और अब प्रत्याशी 2 नवम्बर की दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी तरह इस दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे।
उधर नामांकनों की जांच में भितरवार विधानसभा को छोडकर अन्य पांच विधानसभाओं में 15 प्रत्याशियों नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। उधर सम्भावना है कि कुछ प्रत्याशी चुनाव से पहले ही पीछे हट सकते हैं। खासकर वह लोग जिन्होंने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। उल्लेखनीय है जिले की छह विधानसभाओं में कुल 105 प्रत्याशियों द्वारा 130 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें 14 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। इसलिए अब मैदान में 90 प्रत्याशी ही बचे हैं।
इनके निरस्त हुए नामांकन
- ग्वालियर ग्रामीण: आनंद कुशवाह, सुनील मौर्य, नरेश चंद।
- ग्वालियर: शक्ति प्रताप शर्मा, रचना गुप्ता, मुकेश कोली, दुर्गेश शाक्य।
- ग्वालियर पूर्व: महापौर डा शोभा सिकरवार।
- ग्वालियर दक्षिण लता कुशवाह, प्रतीप कुमार गुप्ता।
- भितरवार: किसी का नामांकन निरस्त नहीं।
- डबरा: दिनेश खटीक, सूबेदार विजौल, राहुल राजे, महाराजा सिंह, रामकृष्ण मौर्य।
