सौ टन सीएंडडी वेस्ट उठाया, एक दिन में वसूला 45 हजार जुर्माना

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर गंदगी फैलाने वालों, कचरा जलाने एवं सीएंडडी वेस्ट सडक़ पर डालने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की गई।
निगमायुक्त श्री सिंह के निर्देश पर भवन अधिकारी पवन शर्मा के निर्देशन में सीएंडडी वेस्ट बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर से नगर अमले द्वारा लगभग 100 टन सीएंडडी वेस्ट शहर से हटाया गया है एवं 45000 रुपए का जुर्माना वसूल भी किया गया। इसके साथ ही निर्माण भवन पर ग्रीन नेट आदि डलवाए गए हैं। सीएंडडी वेस्ट पर कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी। इसलिए भवन निर्माण सामग्री सडक़ पर न डालें।
ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर ने के निर्देषन में दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने वालों पर विभिन्न जगहों पर 1500 रूपये का जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही जेडएचओ रवि करोसिया एवं डब्ल्यूएचओ जीवन यादव ने तानसेन नगर निवासी संतोष कुशवाहा द्वारा सडक पर भवन निर्माण सामग्री डालने पर 2000 रूपये का जुर्माना वसूल किया।
प्रदूषण कम करने क्या क्या हो सकता है काम
मंगलवार को बैठक में निगमायुक्त हर्ष सिंह ने अधिकारियों से पूछा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं, सभी अधिकारी मिलकर कार्य करें और लोगों को जागरूक करें। साथ ही एचओ मॉनिटरिंग करें और जहां भी कचरा जलता मिले या गंदगी, तो संबंधित के खिलाफ जुर्माने किया जाए और जनकार्य-भवन शाखा के अधिकारी हर निर्माण कार्य पर ग्रीन नेट अनिवार्य रूप से लगवाए।
निगमायुक्त ने की हवा को स्वच्छ-शुद्ध बनाने की अपील
निगमायुक्त हर्ष सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि शहर की हवा को स्वच्छ व शुद्ध बनाने में सभी शहरवासी मिलकर सहयोग करें। क्योंकि कि शहर का वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचने के बाद रोकने के लिए नगर निगम द्वारा सडक़ों पर पानी का छिडकाव किया जा रहा है। साथ ही लोग सहयोग कर कचरा व अपशिष्ट नहीं जलाएं और वाहनों के प्रदूषण की जांच कराकर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करें और भवन निर्माण के दौरान ग्रीन नेट का उपयोग करें।
