बैलेट यूनिट पर प्रत्याशी के नाम व चुनाव चिन्ह के साथ लगाई जा रहीं फोटो

बैलेट यूनिट पर प्रत्याशी के नाम व चुनाव चिन्ह के साथ लगाई जा रहीं फोटो
X
एमएलबी में मतदान कराने के लिए ईवीएम की कमीशनिंग शुरू

ग्वालियर, न.सं.। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वीवीपैट तैयार करने (कमीशनिंग) का काम बुधवार से एमएलबी महाविद्यालय में शुरू हुआ। लेकिन इस विधानसभा में पहली बार ईव्हीएम से जुडऩे वाली बैलेट यूनिट पर प्रत्याशी के नाम व चुनाव चिन्ह के साथ फोटो भी लगाई जा रहीं। जिससे मतदाता आसानी से अपने पसंत के उम्मीदवार को अपना मत दे सकें। दरअसल जिले में कुल 1662 मतदान केन्द्र में कौन से मतदान केन्द्र पर वीवीपैट सहित कौनसी ईव्हीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) उपयोग में लाई जाएगी, इसका निर्धारण किया जा चुका है। इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपैट तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है। ईवीएम की तैयारी के तहत मतदान में उपयोग में लाई जाने वाली हर मशीन पर विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों के हिसाब से मत पत्र लगाए जा रहे हैं। साथ ही बैटरी लगाकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) भी कराया जा रहा है।

विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों, उनके अभिकर्ताओं और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित की गईं 5 प्रतिशत ईवीएम में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत एक-एक हजार वोट डालकर मॉकपोल किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य ईवीएम में भी नोटा सहित सभी बटन एक - एक बार दबाकर मॉकपोल किया जा रहा है। इसके बाद मशीन का सभी डाटा क्लीयर कर मशीन को स्विच ऑफ कर दी जा रही हैं। मतदान के लिए पूर्णत: तैयार हो चुकीं सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जा रही हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए रिजर्व रूप से भी ईवीएम तैयार कराई जा रही हैं। वहीं जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिए कि समय पर सभी मशीनें तैयार कर ली जाएं। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में पहली बार बैलेट यूनिट में प्रत्याशियों के फोटो भी लगाए जा रहे हैं। यह फोटो प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में रहेगी, जो दो सेंटीमीटर चौड़ी और 2.5 सेंटीमीटर लंबी फोटो है। इसलिए इस बार मतदातो को चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी का फोटो भी दिखेगा। हालांकि बैलेट यूनिट पर उम्मीवार का फोटो पूर्व में हुए नगर निगम के चुनाव में लगाया गया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में फोटो का उपयोग पहली बार किया जा रहा है।

इस तरह बैलेट यूनिट पर रहेंगे प्रत्याशियों के नाम

बैलेट यूनिट पर किस प्रत्याशी का नाम पहले और किसका बाद में आएगा यह हिन्दी वर्णमाला के हिसाब से जमाए जाते हैं। लेकिन इसमें सबसे पहले राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त पार्टीयों के प्रत्याशियों, फिर राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी और फिर निर्दलीयिों को जगह दी जाती है।

इस विधानसभा में इसके प्रमुख चार नाम

- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार में सबसे ऊपर बहुजन समाज पार्टी के कालीचरण का नाम है। दूसरे नम्बर पर भाजपा के मोहन सिंह राठौर, तीसरे पर कांग्रेस के लाखन सिंह यादव और चौथे पर समतामूलक समाज पार्टी के बादाम सिंह बघेल का नाम है।

- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण में सबसे पहले भाजपा के नारायण सिंह कुशवाह, दूसरे नम्वर पर आम आदमी पार्टी के पंकज कुमार गुप्ता, तीसरे पर कांग्रेस के प्रवीण पाठक और चौथे नवम्बर पर बहुजन समाज पार्टी की सद्दो अशोक खान का नाम है।

- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में वैलेट यूनिट पर सबसे ऊपर बीएसपी के नितिन सिंह तोमर का नाम है। जबकि दूसरे पर भाजपा के प्रद्युम्न सिंह तोमर, तीसरे पर आप के रोहित गुप्ता और चौथे पर कांग्रेस के सुनील शर्मा का नाम है।

- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में सबसे ऊपर पहले नम्बर पर बीएसपी के प्रहदाल सिंह, दूसरे पर भाजपा की माया सिंह, तीसरे पर कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार और चौथे पर आजाद समाज पार्टी के नरोत्तम जाटव का नाम है।

Tags

Next Story