Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सेस ने और महंगा कर दिया पेट्रोल-डीजल

सेस ने और महंगा कर दिया पेट्रोल-डीजल

सेस ने और महंगा कर दिया पेट्रोल-डीजल
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोनाकाल में पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए अतिरिक्त सेस को तत्काल वापस लेने के लिए मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। कोविड-19 आपातकाल के दौरान राज्य सरकार द्वारा जून 2020 में पेट्रोल-डीजल से राजस्व में हो रहे घाटे को ध्यान में रखते हुए एक रुपए की अतिरिक्त राशि (सेस) को लगाया गया था, जबकि पहले से ही पेट्रोल पर 3.50 और डीजल पर 2 रुपए सेस आरोपित है। इसके बाद एक रुपया और लगाने से पेट्रोल पर 4.50 और डीजल पर सेस 3 रुपए हो गया है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर माल-भाड़े की ढुलाई पर पड़ता है और इससे महंगाई दर में वृद्धि होती है और इसका सीधा असर आमजन पर पड़ता है। चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापार अब सामान्य अवस्था में पहुँच गया है। पेट्रोल और डीजल की खपत अब सामान्य हो गई है। अत: आवश्यक है कि लगे हुए सेस को हटाया जाए। वर्तमान स्थिति में पेट्रोल 90 तो डीजल 82 रुपए लीटर हो गया है।

Updated : 1 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top