आवश्यक शिक्षण संस्थानों में इस माह होंगे व्यक्तित्व विकास शिविर

आवश्यक शिक्षण संस्थानों में इस माह होंगे व्यक्तित्व विकास शिविर
X
इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास पर विशेष बल दिया जाएगा

ग्वालियर। मध्य भारत शिक्षा समिति ग्वालियर द्वारा संचालित माधव महाविद्यालय, माधव विधि महाविद्यालय, माधव शिक्षा महाविद्यालय, पीजीवी विज्ञान महाविद्यालय, पीजीवी उमा विद्यालय, वीरांगना लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय, सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखारने के लिए पांच दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर 31 अक्टूबर तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए जाएंगे। मध्य भारत शिक्षा समिति के सचिव अरुण अग्रवाल ने बताया कि समिति के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिवरार्थियों की संख्या तय की गई है।

उनका चयन एवं पंजीयन भी शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम, डिग्री एवं रोजगार के बीच की खाई को पाटने का यह नवोन्मेष प्रयास है। श्री अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से इस शिविर से विद्यार्थियों के गुणों एवं क्षमताओं का विकास होगा,क्योंकि इन शिविरों में सूर्या फाउंडेशन नई दिल्ली के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। उल्लेखनीय है कि सूर्या फाउंडेशन गत 30 वर्षों से युवाओं के व्यक्तित्व विकास में लगी हुई है।

देश की यह प्रतिष्ठित संस्था हजारों शिविर आयोजित कर लाखों युवकों को प्रशिक्षित कर चुकी है। जिससे युवकों को रोजगार के अवसर मिलने में काफी सुविधा हुई है। माधव महाविद्यालय के शिविर संयोजक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि माधव महाविद्यालय में पांच दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास पर विशेष बल दिया जाएगा।

Tags

Next Story