ग्वालियर से बैंगलोर के लिए नई रेल सेवा का शुभारंभ: “अंचल के लोग अब ग्वालियर से सीधे बैंगलोर रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे” - सीएम यादव

ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर-चंबल अंचल को भारत सरकार के माध्यम से एक बड़ी रेल सुविधा उपलब्ध हुई है। अंचल के लोग अब ग्वालियर से सीधे बैंगलोर रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे। साप्ताहिक ग्वालियर - बैंगलोर रेल सुविधा से आईटी के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को ग्वालियर से बैंगलोर के लिए प्रारंभ हो रही नई रेल सुविधा के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल जुड़कर यह बात कही। कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी वर्चुअली जुड़े। ग्वालियर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, सभापति मनोज तोमर भी मौजूद थे।
एमपी साहब ग्वालियर में बहादुरा के लड्डू बहुत प्रसिद्ध है
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए ग्वालियर से बैंगलोर चलने वाली ट्रेन बड़ी सौगात है। इसी बीच उन्होंने सांसद भारत सिंह कुशवाहा से कहा कि एमपी साहब ग्वालियर में बहादुरा के लड्डू बहुत प्रसिद्ध हंै, खिलाओगे क्या?, अब जब भी दिल्ली आएं तो लड्डू जरूर लाएं। श्री वैष्णव ने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से रेलवे के क्षेत्र में विकास के मामले में मध्यप्रदेश के लिये अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के माध्यम से ग्वालियर से आगरा के मध्य भी पैसेंजर संचालित करने पर विचार किया जा रहा है।
दक्षिण से जोडऩे के लिये नई रेल सुविधा: सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को दक्षिण से जोडऩे के लिए नई रेल सुविधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृत की है। इसके प्रारंभ होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों हजार लोगों को अब सीधे बैंगलोर पहुँचने के लिये किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। नई रेल सुविधा से न केवल ग्वालियर बल्कि शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के लगभग 40 लाख नागरिकों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर से इटावा के लिये भी नई रेल सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य किया जाना चाहिए, ताकि ग्वालियर, लखनऊ से सीधे जुड़ सके।
50 मिनट देरी से हुई रवाना
गुरुवार को ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई गई थी। यह ट्रेन शाम को 4 बजे रवाना होनी थी, लेकिन ट्रेन 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई। ट्रेन में ग्वालियर से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सर्मथकों के साथ शिवपुरी के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात भी की। वहीं कई स्टेशनों पर केन्द्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
