Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > केन्टोंमेंट क्षेत्र के घरों में घुट रहे हैं मरीज

केन्टोंमेंट क्षेत्र के घरों में घुट रहे हैं मरीज

केन्टोंमेंट क्षेत्र के घरों में घुट रहे हैं मरीज
X

ग्वालियर, न.सं.। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ लगातार लापरवाही बरत रहा है। संक्रमित मरीज जहां सरकारी अस्पताल एवं कोविड सेंटर की अव्यवस्थाओं से दुखी हैं, वहीं निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों के साथ जमकर लूट की जा रही है। इसके अलावा जो मरीज अपने घरों पर आईसोलेट हैं उस क्षेत्र को प्रशासन द्वारा केन्टोंमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां आवाजाही रोक देता है लेकिन मरीज अंदर किस दशा से गुजर रहा है, उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ऐसा ही एक मामला महादजी पार्क के पास गर्ग नर्सिंग होम के संचालक डॉ. जे.सी. गर्ग के साथ हुआ है। श्री गर्ग संक्रमित पाए जाने के बाद अपने ही घर के नर्सिंग होम में बने कमरे में आईसोलेट हैं। प्रशासन की ओर से इंसीडेंट कमांडेंट ने उनके नर्सिंग होम को केन्टोंमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां वेरीकेट लगा दिए हैं। डॉ. गर्ग ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की कोविड-19 गाइड लाइन के मुताबिक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को ऐसे प्रत्येक मरीज से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उचित मार्ग दर्शन देना चाहिए कि उसे घर में आईसोलेट रहते हुए किस तरह से दवा और अन्य गतिविधियां करना है। साथ ही उस मकान को सेनेटाइज भी करना चाहिए। किन्तु सात दिन गुजरने के बाद भी उनके द्वारा बार-बार फोन किया जाने के बावजूद नगर निगम ने उनके मकान को सेनेटाइज नहीं किया है न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा अन्य बातों के लिए कोई मार्गदर्शन मिला है। चूंकि मैं स्वयं चिकित्सक हूँ इसलिए इस बीमारी में जो दवाएं प्रचलित हैं उन्हें ले रहा हूँ। किन्तु सामान्य मरीज जो घर पर आइसोलेट हंै उनके साथ क्या गुजर रही होगी यह सोचने वाली बात है।

Updated : 5 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top