सिविल अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा उपकरणों का लाभ

ग्वालियर। हजीरा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके लिए सिविल अस्पताल का विस्तार किया गया है। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण अस्पताल में रखे उपकरणों का मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल हजीरा क्षेत्र की एक बड़ी आवादी का हिस्सा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सिविल अस्पताल के भरोसे रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रयासों से अस्पताल का विस्तार कराया गया है। अस्पताल में वर्तमान में तीन ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू सहित डायलेसिसि यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं। लेकिन जिम्मेदारों की अंदेखी के कारण आज दिन तक यहां का आईसीयू में तमाम उपकरण होने के कारण भी मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि आईसीयू शुरू करने के लिए स्टाफ की मांग की गई है। लेकिन जब तक स्टाफ नहीं मिल जाता तब तक आईसीयू शुरू नहीं किया जा सकता। जबकि हकीकत तो यह है कि अगर अस्पताल के जिम्मेदार चाहें तो आईसीयू शुरू करवा सकते हैं। लेकिन काम से बचने के लिए आईसीयू शुरू ही नहीं किया जा रहा।
ब्लड स्टोर यूनिट भी हो सका शुरू
अस्पताल में भर्ती अगर किसी मरीज को रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो उसके परिजन जयारोग्य व जिला अस्पताल के चक्कर काटते हैं। इसी परेशानी को देखते हुए अस्पताल मं ब्लड स्टोर यूनिट स्थापित किया जा चुका है। इसके अलावा ब्लड स्टोर को संचालित करने के लिए लाइसेंस भी मिल चुका है। लेकिन आज दिन तक ब्लड स्टोर यूनिट शुरू नहीं किया गया। जिस कारण मरीजों के परिजनों को जयारोग्य व जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ही चक्कर काटने पड़ते हैं।
हड्डी के ऑपरेशन भी बहुत कम
अस्पताल में सर्वसुविधा युक्त ऑपरेशन थिएटर भी बने हुए हैं। लेकिन अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन की बात करे तो हड्डी रोग विभाग की ओटी में बहुत कम ही ऑपरेशन किए जाते हैं। इसके अलावा सामान्य ऑपरेशन के लिए भी मरीजों को अन्य अस्पताल में ही जाना पड़ता है।
