Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में चिकित्सकों के विवाद के बीच मरीज हो रहे परेशान

ग्वालियर में चिकित्सकों के विवाद के बीच मरीज हो रहे परेशान

ग्वालियर में चिकित्सकों के विवाद के बीच मरीज हो रहे परेशान
X

ग्वालियर। जिला टीबी अस्पताल व जयारोग्य चिकित्सालय के चिकित्सकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। जिसका एक मामला मंगलवार को सामने आया, जब जयारोग्य के क्षय विभाग के चिकित्सक को मरीजों को नहीं देखने नहीं दिया गया। जयारोग्य के चिकित्सकों का कहना है कि जिला क्षय अधिकारी के आदेश पर हमें मरीज नहीं देखने दिए जा रहे हैं। जो मरीज हमारे पास दिखाने के लिए आता है उसे वापस बुला लिया जाता है।

जयारोग्य के डॉ. महेश नरवरिया का कहना है कि वह सुबह के समय ओपीडी पहुंच गए थे, लेकिन उनके पास एक भी मरीज को नहीं आने दिया गया। इतना ही नहीं इस मामले की शिकायत मरीजों ने सीएमएचओ डॉ. एस.के. वर्मा से भी की है। डॉ. वर्मा का कहना है कि वह इस मामले में जिला क्षय अधिकारी से चर्चा करेंगे और कहेंगे कि मरीज को जिस चिकित्सक को दिखाना हंै दिखाएं, अस्पताल में मरीजों को रोका नहीं जा सकता। इधर इस मामले में जिला क्षय अधिकारी डॉ. सीमा जायसवाल का कहना है कि हमने किसी को मरीज देखने से मना नहीं किया। अगर मरीज देखने से मना करेंगे तो हमारी ओपीडी की संख्या कम नहीं हो जाएगी। उल्टा जयारोग्य टीबी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केके तिवारी ने एमडीआर टीबी अस्पताल के चिकित्सक का कमरा लेकर उसे नर्सों को दे दिया है।

Updated : 10 Jun 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top