पाठक ने लोगों से किया संवाद, भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल

X
By - Digital Desk |8 Nov 2023 6:47 AM IST
Reading Time: आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का अंतर और अधिक बढ़ जाएगा।
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर दक्षिण में हो रहे विकास कार्यों से एवं कोविड में विधायक प्रवीण पाठक द्वारा किए गये कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व पार्षद व एमआईसी मेंबर दत्ता भालेराव कांग्रेस में शामिल हो गए। विधायक श्री पाठक ने इस मौके पर कहा कि दत्ता भालेराव के कांग्रेस परिवार में शामिल होने से ग्वालियर दक्षिण में कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत होगी एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का अंतर और अधिक बढ़ जाएगा।
मंगलवार को सुबह वार्ड 39 के रामद्वारा जच्चा खाना रोड, सात भाई की गोठ नाला पट्टी, जटार गली, लोहागढ़, लेले वाली रोड, दतिया बैंक बजरिया, चप्पल वाली गली, नेहरू पेट्रोल पंप, पाटनकर बाड़ा, श्री खाटू श्याम मंदिर, पत्थर का फड़, ए बी रोड होते हुए चौधरी होटल पर पहुंचे वहां पर परिजन संपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Next Story
