यात्रियों को होगी परेशानी, रेलवे ने एक साथ कई ट्रेनों को किया रद्द,

यात्रियों को होगी परेशानी, रेलवे ने एक साथ कई ट्रेनों को किया रद्द,
X
इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ग्वालियर,न.सं.। आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य में किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों रेलवे को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ट्रेन नंबर- ट्रेन- निरस्तीकरण की तारीख

12147- छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन- 9 जनवरी ,16 व 30 जनवरी

12148- हजरत निजामुद्दीन- छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-11 जनवरी, 18 जनवरी, 1 फरवरी

12279- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली- 4 जनवरी से 5 फरवरी तक

12280- नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-4 जनवरी से 5 फरवरी तक

12441- बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 1 और 5 फरवरी

12442- नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस-30 जनवरी व 3 फरवरी

12625- त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली, केरला एक्सप्रेस- 27 जनवरी से 3 फरवरी तक

12626- नई दिल्ली-त्रिवेंद्र, केरला एक्सप्रेस- 29 फरवरी से 5 फरवरी तक

12649- यशवंतपुर-निजामुद्दीन, कर्नाटक एक्सप्रेस-22 जनवरी, 24,26,27,28,29, 30 जनवरी, 1 फरवरी, 3,4,5 व 6 फरवरी

12650- निजामुद्दीन-यशवंतपुर कर्नाटक एक्सप्रेस- 25 जनवरी,27,28,29 व 30 जनवरी, 1 फरवरी,3,4,5 व 6 फरवरी

12643- त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस- 9 जनवरी,16,23 व 30 जनवरी

12644- निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस-12 जनवरी,19 व 26 फरवरी, 2 फरवरी

12645- एर्नाकुलम-निजामुद्दीन, मिलेनियम एक्सप्रेस-6 जनवरी,13,20 व 27 जनवरी

12646- निजामुद्दीन-एर्नाकुलम, मिलेनियम एक्सप्रेस-9 जनवरी,16,23,30 जनवरी

12647- कोयंबटूर-निजामुद्दीन, कोंगू एक्सप्रेस- 21 व 28 जनवरी

12648- निजामुद्दीन-कोयंबटूर, कोंगू एक्सप्रेस- 24 व 31 जनवरी

12687- मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-10 जनवरी, 14,17,21,24,28 व 31 जनवरी

12688- चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस-15, 19,22,26,29, जनवरी, 2 व 5 फरवरी

04040-हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर- 9 जनवरी,16,23 और 30 जनवरी

11057- छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस- 20 जनवरी से 3 फरवरी तक

11058- अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज- 23 जनवरी से 6 फरवरी

11077- पुणे-जम्मृूतवी, झेलम एक्सप्रेस- 10 जनवरी से 4 फरवरी

11078- जम्मूतवी-पुणे, झेलम एक्सप्रेस-12 जनवरी से 6 फरवरी

11449- जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- 9 जनवरी, 16,23 व 30 जनवरी

11450- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर 10 जनवरी,17,24, 31 जनवरी

11841-खजुराहो-कुुरुक्षेत्र एक्सप्रेस- 21 जनवरी से 4 फरवरी तक

11842- कुरुक्षेत्र-खजुराहो-22 जनवरी से 5 फरवरी

12049- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन, गतिमान एक्सप्रेस- 29 जनवरी, 30 व 31 जनवरी, 1 फरवरी, 3 फरवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी

12050- हजरत निजामुद्दीन- वीरांगना लक्ष्मीबाई गतिमान एक्सप्रेस-29 जनवरी,30, 31 जनवरी, 1 फरवरी, 3, 4 व 5 फरवरी

12121 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-21 जनवरी,24,26, 28,31 जनवरी, 2 फरवरी व 4 फरवरी

12122-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-22 जनवरी,25, 27 व 29 जनवरी, 2 फरवरी व 4 फरवरी

Tags

Next Story