ट्रेनों में व्रत धारण करने वाले यात्रियों को मिल रहा है साबूदाना बड़ा

ट्रेनों में व्रत धारण करने वाले यात्रियों को मिल रहा है साबूदाना बड़ा
X
इसमें यात्रियों को सेंधा नमक, साबूदाना और कुट्टू के आटे से बनी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है

ग्वालियर। नवरात्र का व्रत धारण कर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से नवरात्र स्पेशल थाली परोसी जा रही है। इसमें यात्रियों को सेंधा नमक, साबूदाना और कुट्टू के आटे से बनी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

आईआरसीटीसी द्वारा तय किए गए मेन्यु के अनुसार यात्रियों को ट्रेनों में साबूदाना की खिचड़ी, नमकीन मूंगफली, आलू की टिक्की, कुट्टू की पुडिय़ां पराठा, सिंघाड़े की सब्जी, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज, साबूदाना बड़ा, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी, रस मलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी, लस्सी व सादा दही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए यात्रियों को 99 रुपये से लेकर 300 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

यात्री आईआरसीटीसी की कैटरिंग हेल्पलाइन 1323 पर कॉल करके या फूड ऑन ट्रैक एप के जरिये ये सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी की ओर से झांसी समेत देश के अन्य बड़े स्टेशनों पर कुछ खाद्य सामग्री विक्रेताओं से भी समन्वय स्थापित किया गया है। ऑर्डर आने पर व्रत की यह खाद्य सामग्री स्थानीय विक्रेताओं की ओर से ट्रेन के झांसी पहुंचने पर संबंधित यात्री को उपलब्ध करा दी जाती है।

Tags

Next Story