Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ट्रेन में सिर दर्द हुआ और ललितपुर के पास तोड़ा दम

ट्रेन में सिर दर्द हुआ और ललितपुर के पास तोड़ा दम

ट्रेन में सिर दर्द हुआ और ललितपुर के पास तोड़ा दम
X

ग्वालियर, न.सं.। निजामुद्दीन से ग्वालियर होकर की ओर जा रही गोवा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री की अचानक तबियत बिगडऩे से मौत हो गई। वह परिवार के साथ गोवा जा रही थी। जीआरपी से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हरियाणा के करनाल निवासी काजल (23) पत्नी योनम मंगलवार को अपनी पुत्री, मां, छोटी बहन और भाई के साथ गोवा जा रही थी। उसने ग्वालियर के पास खाना खाया, जिसके बाद उसके सिर में अचानक से दर्द होने लगा। झांसी पहुंचते-पहुंचते उसकी हालत और अधिक बिगडऩे लगी और उसे उल्टियां होने लगीं, जिसके चलते वह टॉयलेट में चली गई। जब वह कुछ देर तक वापस नहीं लौटी तो उसके भाई प्रमोद ने जाकर देखा, अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने किसी प्रकार गेट खोले तो देखा कि काजल बेसुध पड़ी थी। उसने ट्रेन के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ट्रेन को ललितपुर स्टेशन पर रोककर उसे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को शव विच्छेदन के लिए भेज दिया। सूत्रों की मानें तो महिला और उसके भाई ने ग्वालियर में खाना खरीदा था। चूंकि महिला की तबियत खराब थी तो खाना खाने के बाद उन्होंने दवाई खाई थी। लेकिन ललितपुर के पास महिला ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं सूत्र बताते है कि रात को एक अधिकारी ने स्टेशन पर खाना पान की सामग्री भी देख डाली थी।

Updated : 13 April 2024 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top