चोरों ने तमिलनाडु एक्सप्रेस के एसएलआर कोच से गिराए पार्सल के कार्टून, पुलिस ने पकड़ा

चोरों ने तमिलनाडु एक्सप्रेस के एसएलआर कोच से गिराए पार्सल के कार्टून, पुलिस ने पकड़ा
X
आरपीएफ ने दो शातिर चोरों को हेतमपुर से पकड़ा

ग्वालियर,न.सं.। ट्रेन के एसएलआर (माल ढुलाई कोच) की सील तोडक़र उसमें रखे पार्सल को सून-सान वाले स्टेशन पर गिराने वाले दो शातिर चोरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। लाखों की कीमत के चोरी के पार्सल भी बरामद किए हैं। हैरानी की बात यह है कि ट्रेनों में सिगरेट के कार्टून बुक किए जा रहे है, वह भी पार्सल अधिकारियों की मिली भगत से।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को कंट्रोल से सूचना मिली थी कि हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ पार्सल के पैकेट पड़े है। सूचना पर तत्काल मुरैना से उप निरीक्षक केदार सिंह मीणा जवानों के साथ हेतमपुर पहुंचे। लेकिन मौके पर कुछ भी नही मिला। कुछ देर बाद जब अन्य आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे व यार्ड के चारों तरफ जांच की तो पास में पड़े स्लीपर के अंदर तीन सफेद प्लास्टिक के भरे हुए बोरे दिखाई दिए। जिन्हें पास जाकर देखा तो बोरो पर नई दिल्ली से चेन्नई लिखा था। आरपीएफ को पार्सल चोरी की आशंका थी, जिसके चलते सभी जवानों ने मौके पर ही छुपकर पार्सल की निगरानी की। सुबह 9 बजे एक मारूति कार अर्टिका नं0 डीएल 5 सीटी 3198 ग्रे कलर की वहां जाकर रुकी व उसमें से 2 व्यक्ति उतरे और पार्सल उठाने के लिए जा ही रहे थे, तभी जवानों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में शातिर चोरों ने अपने नाम मोहम्मद अकबर पुत्र अजीजुल रहमान, निवासी अमृति बिहार नथरापुरा, दिल्ली व रिजवान अली पुत्र मोहम्मद अफसर निवासी जोला, जिला मुजफ्फरनगर बताया। उन्होंने बताया कि बीते रोज नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी सं0 12622 तमिलनाडू एक्सप्रेस में पीछे की तरफ लगेजवान में सामान लोड़ होते समय उनकी नजर इन बोरो पर गई तो देखा कि लोंडिग स्टाफ द्वारा अन्दर की तरफ से कुंडी लगाया और प्लेटफोर्म की तरफ से सामान चढ़ाकर सुतली बांधकर सील किया था। यह देखकर उनके मन में लालच आ गया और दोनों ने योजनबद्ध तरीके से आपसी सहमति बनाकर रात्रि के अंधेरे में हेतमपुर स्टेशन पर गाड़ी के खडे होने परचोरी की घटना को अंजाम दिया।

सात लाख से अधिक की थी सिगरेट -

3 पार्सल/कार्टून के अंदर नेवीकट विल्स कम्पनी की 14380 सिगरेट की डिब्बी थी। जिनकी अनुमानित कीमत 704620/-(सात लाख चार हजार छ: सौ बीस रूपये) आंकी गई। आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार उनसे पूछताछ शुरु कर दी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक केदार मीणा के अलावा कपिल कुमार, आईपीएफ राजीव राणा, सहायक उपनिरीक्षक देवेश कुमार, प्रधान आरक्षक एसएन शर्मा, आरक्षक दीपक गुप्ता,आरक्षक लोकेन्द्र मावई, सुनील राठौर, संतोष छारी, विरम सिंह शामिल रहे।

Tags

Next Story