एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिल स्थगित, जाँच के बाद बिलों के भुगतान पर होगा निर्णय

X
By - Swadesh Web |1 Sept 2023 7:49 PM IST
Reading Time: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि को स्थगित किया गया है।
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि को स्थगित किया गया है। बिलों की जाँच के बाद ही स्थगित बिलों के भुगतान पर निर्णय लिया जायेगा। निर्णय होने तक बकाया राशि पर सरचार्ज नहीं लगाया जायेगा। एक सितम्बर 2023 से एक किलोवॉट तक के सभी बिजली उपभोक्ताओं को केवल चालू माह के ही देयक दिये जायेंगे। इस संबंध में सभी विद्युत वितरण कम्पनियों के प्रबंध संचालक को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ता एक करोड़ हैं। इनमें से 69 लाख 86 हजार उपभोक्ताओं के कुल 4 हजार 15 करोड़ रूपये बकाया हैं।
Next Story
