Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > हमारा घर-हमारा विद्यालय दूरदर्शन पर विशेष कार्यकम आज

हमारा घर-हमारा विद्यालय दूरदर्शन पर विशेष कार्यकम आज

हमारा घर-हमारा विद्यालय दूरदर्शन पर विशेष कार्यकम आज
X

ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश दूरदर्शन पर 8 जुलाई बुधवार को रात्रि 8.30 बजे हमारा घर-हमारा विद्यालय पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। शासकीय स्कूल में पढऩे वाला कोई भी बच्चा इस गतिविधि से अछूता न रहे अत: दूरदर्शन से प्रसारित इस विशेष कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि अरुण शर्मा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और लोकेश कुमार जाटव आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र दर्शकों को हमारा घर-हमारा विद्यालय के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही पालकों की भूमिका और सहयोग के संबंध में चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि, कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक निरंतरता बनाए रखने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना तैयार की है। इस योजना के तहत 6 जुलाई से बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण में अध्ययन की गतिविधियाँ की गई हैं। हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना एक भावनात्मक पारिवारिक पहल है जो बच्चों को परिवार के सहयोग से घर पर ही पढ़ाई को सुचारु रखने में सहयोगी हैं। सोमवार से प्रारंभ इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करके प्रत्येक बच्चे को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया।

Updated : 8 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top