शहर के बाहर हाईवे पर बिना निगम की अनुमति के होटल एवं रेस्टोरेंट संचालित

ग्वालियर। ग्वालियर में शहर से लगे हाईवे पर आए दिन नए होटल एवं रेस्टॉरेंट खुलते जा रहे हैं,एवं वर्तमान के मास्टर प्लान के अनुसार नेशनल हाईवे के किनारे वाहनों के होटल एवं रेस्टॉरेंट चलाने की निगम से कोई अनुमति नहीं ली गयी है।
जानकारी के अनुसार बता दें की ग्वालियर से जुड़े रायरू बाईपास से लेकर नयागांव तिराहे तक कुछ ही दूरियों पर आये दिन होटल और रेस्टॉरेंट की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जबकि नगर निगम के अनुसार रायरू से लेकर मालवा कॉलेज, एवं रायरू तिराहे से लेकर मोतीझील तक बेला की बावड़ी मार्ग पर लाइन मास्टर प्लान के अनुसार रोड सेंटर से 80 से 100 मीटर तक ग्रीन बेल्ट एरिया है। लेकिन फिर भी नेशनल और स्टेट हाइवे के किनारे होटल और रेस्टारेंट खुलने की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। जिनमें इनके संचालकों ने हाईवे के पास पक्का निर्माण कराकर यहाँ पर बैठा कर शराब पीने की व्यवस्था एवं सड़क किनारे वाहन खड़े होने से दुर्घटना होने की भी संभावनाएं अधिक हो जाती हैं। जानकारी में निगम के अधिकारयों का कहना की इन होटल संचालकों ने 2021 के मास्टर प्लान में शामिल किये गए ग्रीन बेल्ट एरिया पर भी बिना अनुमति के निर्माण कर लिया है। यदि ये लोग निगम की परमिशन से निर्माण करते तो निगम को इनसे सालाना करोड़ों रुपये का टैक्स भी प्राप्त होता। लेकिन वर्तमान में जो मास्टर प्लान लागू है। उस हिसाब से नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के किनारे होटल, एवं रेस्टॉरेंट चलने वाले किसी भी व्यक्ति ने निगम की अनुमति नहीं ले रखी है।
