Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > गाली-गलौज के खिलाफ "युवाह" द्वारा बैजाताल पर होगी खुली चर्चा

गाली-गलौज के खिलाफ "युवाह" द्वारा बैजाताल पर होगी खुली चर्चा

गाली-गलौज के खिलाफ युवाह द्वारा बैजाताल पर  होगी खुली चर्चा
X

ग्वालियर। कॉलेज- एवं स्कूली छात्रों में आम जीवन में गाली देकर बात करने की खराब आदत बढ़ रही है। जिसे सुधारने का जिम्मा युवाह संस्था ने उठाया है। इस के लिए लिए शनिवार को बैजाताल पर नगर निगम ग्वालियर के सहयोग से खुली चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत बैजाताल पर शनिवार शाम 5:00 बजे द कोल्ड रूम बैंड की परफॉर्मेंस के साथ शुरू होगी ।

इस परिचर्चा के दौरान गाली देने की आदत के खिलाफ मुहिम "बको मत, बोलो" की शुरुआत की जाएगी। जिसमें शहर के युवाओं को सीधे तौर पर चर्चा से जोड़ा जाएगा। स्वच्छ भाषा", "गाली मुक्त भारत" और "रोको टोको" अभियान की शुरुआत भी पथ के अंतर्गत युवाह एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा की जाएगी। युवाओं से बातचीत के लिए विशेषतौर पर नगर निगम डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव, डीएसपी हिना खान, सीडब्ल्यूसी ग्वालियर की अध्यक्ष सुदीपा मल्होत्रा, एक्स आर्मी ऑफिसर कैप्टन मौसमी राणा एवं पथ के संस्थापक विकास जैन मौजूद रहेंगे। शहर के आमजन इस कार्यक्रम में अपने सुझाव व विचार भी रख सकते है।


Updated : 16 Dec 2022 2:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top