Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहुर्त

नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहुर्त

नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहुर्त
X

ग्वालियर, न.सं.। आगामी 15 दिसंबर से धनु की संक्रांति में गोचर के साथ मलमास प्रारंभ हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2021 तक प्रभावशाली रहेगा। अत: 15 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी 2021 की अवधि तक मलमास होने के कारण इस अवधि में विवाह वर्जित रहेंगे। 15 जनवरी 2021 से गुरू अस्त हो जाएंगे जो 13 फरवरी 2021 को उदित होंगे। अत: इस अवधि में विवाह वर्जित रहेंगे। नवंबर और दिसंबर माह में विवाह के केवल 9 शुभ मुहुर्त रहेंगे। नवंबर माह में 26 और 30 एवं दिसंबर माह में 1,2 ,6 ,7 ,8, 9 11 को विवाह होंगे।

ज्योतिषाचार्य अनुसार शुक्र का तारा 14 फरवरी को अस्त होगा जो 18 अप्रैल को उदित होगा। इस अवधि में भी विवाह वर्जित रहेंगे। अंतत: इसके बाद आगामी 24 अप्रैल को विवाह की शुभ शहनाई सुनाई देगी।

Updated : 12 Oct 2021 11:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top