ग्वालियर, न.सं.। जेसीआई ग्वालियर सुरभि द्वारा ऑनलाइन जूम एप पर सदस्यों का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षक के रूप में जेसी सिनेटर रितिका गुप्ता ने सदस्यों को बताया कि लोगों से हमेशा ऐसा बोलो कि वे उन शब्दों को याद रखें। रीतिका ने सदस्यों को बताया कि हमें किस प्रकार लोगों के सामने बोलना है, खड़े होना है और किस प्रकार बात करनी है। कार्यक्रम संयोजिका मनीषा लहारिया रहीं। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष नीतू गुप्ता एवं अनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Updated : 11 July 2020 1:20 AM GMT
Next Story