ऑनलाइन राधा अष्टमी आयोजन में नुपुर गोयल बनी राधा

ऑनलाइन राधा अष्टमी आयोजन में नुपुर गोयल बनी राधा

ग्वालियर, न.सं.। लायंस क्लब ग्वालियर आस्था नेऑनलाइन राधा अष्टमी मनाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें 35 सदस्यों ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में नुपुर गोयल राधा बनने में, रोमा जैन नृत्य में, मनीषा श्रीवास्तव भजन में, मटकी सजाओं में नीलम प्रथम रहीं। इस मौके पर अध्यक्ष संगीता जौहरी, सचिव निर्मल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष छाया अग्रवाल उपस्थित थे।

Tags

Next Story