रेलवे कर्मचारी को एक वर्ष का कारावास

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे की एल्मोनियम स्ट्रीट एंगल चोरी करने के मामले में रेलवे न्यायालय ने रेलवे कर्मचारी को एक वर्ष का कारावास के साथ एक हजार रूपए के जुर्माने के साथ दंडित किया है। जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर वर्ष 2015 को गाटर वाली पुलिया के पास रेलवे यार्ड में राकेश पुत्र कल्लूराम रावत उम्र 33 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी एक प्लास्टिक की बोरी में एल्मोनियम स्ट्रीट एंंगल के साथ पकड़ा गया था। इस मामले ने सोमवार को एसआरएमएफसी द्वारा आरोपी राकेश रावत को एक वर्ष की सजा व एक हजार रूपए के जुर्माने से दंडित किया है।
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी में बढ़ाए गए कोच
रेलवे ने यात्रियों की भीड़़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 12198 /97 ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी सं 12198/12197 ग्वालियर - भोपाल में ग्वालियर से एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक 1 साधारण श्रेणी कोच तथा 1 एसी चेयर कार कोच अस्थायी तौर पर लगाया जाएगा।
