गर्मी से निपटने के लिए एक हजार बिस्तर का अस्पताल नहीं तैयार

गर्मी से निपटने के लिए एक हजार बिस्तर का अस्पताल नहीं तैयार
X
जिम्मेदारों की अंदेखी मरीजों का हाल होगा बेहाल

ग्वालियर, न.सं.। एक हजार बिस्तर के अस्पताल में जहां स्टाफ की कमी के कारण अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। वहीं नया अस्पताल गर्मी से निपटने के लिए तैयार नहीं है। जिस कारण आने वाले दिनों में मरीजों का हाल बेहाल होगा। उसके बाद भी शासन व प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

दरअसल पॉटरीज की जमीन पर नवनिर्मित एक हजार बिस्तर के अस्पताल में जयारोग्य के सर्जरी, आर्थोपेडिक, मेडिसिन, नेत्र रोग सहित अधिकांश विभागों को शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल विभिन्न विभागों के मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल को सेन्ट्रलाइज एसी नहीं किया गया है। इसलिए अस्पताल के सामान्य वार्डों में न तो एसी लगे हुए हैं और न ही कूलरों की व्यवस्था की गई है। जबकि वर्तमान में दिन के समय तेज धूप निकलने के साथ ही गर्मी भी पडऩे लगी है। इतना ही नहीं कुछ विभागों में तो दिन के समय मरीज गर्मी के कारण मरीजों को बेचेन भी होने लगी हैं। ऐसे में अगर जल्द ही जिम्मेदारों ने गर्मी से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में मरीजों का हाल बेहाल होगा। उधर अस्पताल के कुछ चिकित्सक भी गर्मी को देखते हुए जिम्मेदारों से कूलरों की मांग भी कर चुके हैं। यह स्थिति तब है जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्पष्ट रूप से कहा जा चुका है कि जब तक अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह दूरूस्त नहीं होती तब तक उद्घाटन नहीं किया जाएगा।

पुराने कुलरों को लगाने की तैयारी, 250 की पड़ेगी आवश्यकत

एक हजार बिस्तर के अस्पताल में वर्तमान में जो विभाग संचालित हो रहे हैं, उनमें कम से कम 250 से 300 कूलरों की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा नए कूलरों को खरीदने की जगह जयारोग्य के पूराने कूलरों को ठीक कराने की तैयारी की जा रही है। जबकि पुराने कूलरों में कई तो दस-दस साल पुराने हैं।

केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर तैयार हुआ प्रस्ताव

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पिछले दिनों आयोजित हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि नए अस्पताल के सभी विभागों में सेन्ट्रल एसी लगाए जाएं। जिसके बाद ईएण्डएम विभाग द्वारा पूरे अस्पताल को सेन्ट्रल एसी बनाने के लिए 53 करोड़ का प्रस्ताव भी तैयार किया गया। लेकिन प्रस्ताव अभी तक शासन को नहीं भेजा गया।

कूलर खरीदी के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए जाएंगे, जिससे गर्मी में मरीजों को कोई परेशानी न हो।

दीपक सिंह

सम्भागायुक्त

Tags

Next Story