सुखद खबर : ग्वालियर में अभिषेक के बाद कोरोना संक्रमित बीएसएफ जवान हुआ डिस्चार्ज

X
By - स्वदेश डेस्क |9 April 2020 7:22 PM IST
Reading Time: दूसरे दिन लगातार कोई संंक्रमित नहीं मिला
ग्वालियर। शहर में कोरोना के चार मरीज मिलने के बाद आज रहत भरी एक और सुखद खबर आई है। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले बीएसएफ जवान अशोक कुमार को आज हॉस्पटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनकी रिपोर्ट कल निगेटिव आई थी। दो कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब हाल ही में मिले चार नए मरीज ही है। जिनका इलाज चल रहा है।
शहर में आज 91 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई।इसी के साथ माधव डिस्पेंसरी की कोल्ड ओपीडी में आये 272 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। इसके अलावा 135 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। वर्तमान में शहर में 19 लोग जयारोग्य अस्पताल में क्वारंटाइन है। चरों कोरोना संदिग्धों का इलाज चल रहा है।
Next Story
