पहले दिन एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा, 15 उम्मीदवारों ने लिए फार्म

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य चुनने के लिए शनिवार को निर्वाचन की सूचना जारी की गई। निर्वाचन की सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की। इसी के साथ नाम-निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी के चलते एक उम्मीदवार ने पहले दिन पर्चा दाखिल किया है। वहीं 15 उम्मीदवारों ने फार्म लिए हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर में मिताली शुक्ला ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से रिटर्निंग ऑफीसर अतुल सिंह को अपना नामांकन प्रस्तुत किया। जबकि अन्य रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों के इंतजार में दोपहर तीन बजे तक बैठे रहे।
इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में सूचना जारी होने के पहले दिन बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। हर रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष के बाहर पुलिस बल मौजूद रहा। जबकि आम आदमी को भी बिना पूछताछ के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। जिस कारण कई लोग अंदर जाने के लिए दोपहर तीन बजे तक बाहर ही इंतजार करते रहे और जैसे ही अंदर प्रवेश की अनुमति मिली तो अपना काम कराने के लिए अंदर पहुंचे।
इस विधानसभा में गए इतने फार्म
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा 15 नामांकन फार्म भी लिए गए। इसमें 14 ग्वालियर ग्रामीण में दो, 15 ग्वालियर में चार, 16 ग्वालियर पूर्व में तीन फार्म लिए गए हैं। जबकि 17 ग्वालियर दक्षिण में एक, 18 भितरवार में तीन एवं 19 डबरा (अजा.) में दो फार्म गए हैं। इसमें सतीश सिकरवार के नाम से भी फार्म लिया गया है।
इन दिनों नहीं भरे जाएंगे नामांकन
सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 22, 24 व 29 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 23, 25, 27, 28 व 30 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी।
इन रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की निर्वाचन की सूचना
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर ग्रामीण बृज बिहारीलाल श्रीवास्तव।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर सिटी अतुल सिंह।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झांसी रोड विनोद सिंह।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लश्कर नरेशचंद्र गुप्ता।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार देवकीनंदन सिंह।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा मुनीष सिंह सिकरवार।
