Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन
X

ग्वालियर। ओबीसी महासभा जिला ग्वालियर ने जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा जी के नेतृत्व और छात्र शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज मोती महल में संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। तहसीलदार महेश कुशवाहा ने संभागायुक्त की ओर से ज्ञापन लिया। शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 में हुई धांधली और परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर ओबीसी महासभा ने मध्यप्रदेश शासन से ज्ञापन के माध्यम से अपील की।

जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने कहा की ओबीसी महासभा ने शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 में हुई धांधली और पेपर लीक मामले के आरोपितों पर कार्रवाई के लिए संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा की हम । मध्यप्रदेश शासन से ज्ञापन के माध्यम से अपील करते है की इस शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 को निरस्त कर पुनः ऑफलाइन परीक्षा कराई जाए। साथ ही पीईबी में भर्ती प्रक्रिया का जिस कंपनी को टेंडर दिया गया है उसका टेंडर निरस्त किया जाए और पेपर लीक करने वाले उच्च अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

Updated : 31 March 2022 11:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top