शपथ लेते ही शोभा सिकरवार बनी ग्वालियर की महापौर, 57 साल बाद बनी कांग्रेस की नगर सरकार

शपथ लेते ही शोभा सिकरवार बनी ग्वालियर की महापौर, 57 साल बाद बनी कांग्रेस की नगर सरकार
X
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने महापौर एवं पार्षदों को शपथ दिलाई।

ग्वालियर/वेब डेस्क। करीब 2 साल तक बिना नगर सरकार के चली नगर निगम में आखिर सोमवार को नवनिर्वाचित नगर सरकार की महापौर और 66 पार्षदों ने नियमानुसार जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ली। नगर निगम में 57 साल के बाद कांग्रेस की महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर 12 सेंकेड में शपथ ली।

जिसके बाद समारोह में सभी 66 वार्ड के पार्षदों ने 11-11 पार्षदों के समूह में शपथ ली। पूरा शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ 18 मिनट में पूरा हो गया। इस दौरान पार्षदों को बाद में शपथ दिलाई गई। सभी जनप्रतिनिधियों को जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई।इस दौरान सभागार के अंदर एवं बाहर काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। प्रशासन के तमाम इंतजाम फेल हो गए। कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए मंच पर महापौर और पार्षदों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन सभी पार्षदों के समर्थक भी उनके साथ मंच पर फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गए। जिससे मंच पर काफी भीड़ हो गई। इस दौरान अधिकारी भी एक कोने में खड़े होकर तमाशा देखते रहे।


शपथ ग्रहण समारोह में ये रहे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, विधायक लाखन सिंह, सतीश सिंह सिकरवार, प्रवीण पाठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल, नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, सुनील शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

निगमायुक्त ने सभी पार्षदों को भेंट किए पौधे

निगमायुक्त किशोर कान्याल ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद सबसे पहले महापौर डॉ शोभा सिकरवार सहित सभी 66 पार्षदों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया।

शपथ पत्र के वादों को पूरा करेंगे

महापौर के रूप में शपथ लेने के बाद शोभा सतीश सिकरवार ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो शपथ पत्र में वादे किए गए हैं उनको वो पूरा करेंगी। इसके साथ ही गार्बेज शुल्क को लेकर संशोधन प्रस्ताव भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की समस्या है, इसको लेकर भी काम किया जाएगा।

मदाखलत की गाड़ी में आए नाश्ते के पैकेट

कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की ओर से सभागार के बाहर परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ उनके आए समर्थकों के लिए नाश्ते की व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई। मदाखलत की गाड़ी में रखे नाश्ते के पैकेट वितरण के दौरान लोगों के बीच छीनाझपटी देखी गई। बीच मार्ग में खड़ी गाड़ी के ऊपर लोग चढक़र नाश्ते के पैकेट लेकर चलते बने।

पार्षदों के एक से एक जलवे

नए पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में एक से एक जलवे देखने को मिले। कई पार्षदों ने अपने को हाईफाई सिद्ध करने के लिए तेजी से शपथ ली, तो कुछ अनपढ़ पार्षदों को निगम अफसरों ने जैसे-तैसे शपथ दिलाई। समारोह में महिला पार्षद जहां सजधजकर पहुंची, तो वहीं पुरुष पार्षद भी नए कुर्ता पाजामा पहनकर पहुंचे। शपथ लेने वाले पार्षदों ने शपथ लेने के बाद मनचाहा नारा भी बुलंद किया। शपथ लेने के बाद कई पार्षदों ने भारत माता की जय और पटिया वाले बाबा का नारा लगाकर लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया।

महापौर को मिली इनोवा, लेकिन असहज किया

श्पथ ग्रहण समारोह के बाद महापौर शोभा सिकरवार को नगर निगम ने इनोवा कार उपलब्ध करा दी थी। जिसके बाद वह निगम के वाहन से ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई। लेकिन देर शाम उनके यहां से निगम अधिकारियों को संदेश भेजा गया कि वह इस कार में अपने आपको असहज महसूस कर रही है। ऐसे में अब उन्हें दूसरी गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरी गाड़ी कौन सी होगी यह मंगलवार को पता चलेगा।

झलकियां

-वार्ड क्रमांक एक से लेकर 11 तक के पार्षदों में वार्ड 04 व 06 के पार्षद के स्थान खाली दिखे।

-वार्ड 12 से 22 वालों में वार्ड 15-16 के स्थान खाली दिखे

-वार्ड 23 से 33 तक में वार्ड 30 के अलावा वार्ड 34 से 44 में वार्ड 38 व वार्ड 45 में से 55 के बाद वार्ड 56 से 66 में वार्ड 64 के पार्षद गायब होने पर कार्यक्रम जारी रहने के दौरान ही शपथ दिलवाई गई।

कार्यक्रम समाप्ति बाद वार्ड 64 के पार्षद ने शपथ ली।

-अटल सभागार के बाहर विधायक सतीश सिकरवार सभी का अभिवादन करते हुए नजर आए।

-कई नेताओं को कुर्सिया खाली नहीं मिली।

Tags

Next Story