अब अपर आयुक्त और उपायुक्त रोज करेंगे दो-दो वार्डो का निरीक्षण

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के जाते ही शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। न तो गलियों में कचरा वाहन पहुंच रहे और न ही सडक़ों से कचरा उठ रहा है। शायद यही कारण है कि निगमायुक्त हर्ष सिंह ने अब अपर आयुक्त व उपायुक्त को वार्डो के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंप दी है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने अधीनस्थों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि अपर आयुक्त और उपायुक्त प्रतिदिन दो-दो वार्डों का निरीक्षण करेंगे, जबकि मुख्य स्वच्छता अधिकारी रोज एक वार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छ सर्वेक्षण के सभी मापदंडों के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने निचले अमले को भी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। वहीं बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर वार्ड 53 के डब्ल्यूएचओ पिंकल जादौन और वार्ड पांच के डब्ल्यूएचओ दीपक को हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि जो भी कर्मचारी लगातार अनुपस्थित हैं या बार-बार अनुपस्थित हो रहे हैं, उन्हें हटाया जाए। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को विशेष अभियान चलाकर दुरुस्त किया जाए तथा रात में सफाई होने के बाद भी जो दुकानदार अथवा ठेलेवाला कचरा फैंकता है, उसको चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपर आयुक्तों और उपायुक्तों को जिम्मेदारी देने के साथ ही निर्देश दिए कि स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी वार्ड एवं सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करेंगे। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डोर-टू-डोर कचरा वाहन, कचरा ट्रांसफर स्टेशन की निगरानी करेंगे तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, कचरा ठिया एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की निगरानी करेंगे। डब्ल्यूएचओ अपने वार्ड के सभी कर्मचारियों पर नियंत्रण कर सफाई व्यवस्था का कार्य कराएंगे। निगमायुक्त ने सात दिन के अंदर कचरा ठिए समाप्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता सहित अन्य अमला मौजूद रहा।
गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना-
बैठक के बाद निगम के अमले ने शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 11100 रुपए का जुर्माना वसूल किया। इसके अंतर्गत ग्वालियर विधानसभा में वार्ड छह, नौ, 10, 13, 14, 31, 32 में सडक़ पर गन्ने रखकर गंदगी फैलाने एवं दुकानदारों द्वारा गंदगी करने पर 6550 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वार्ड 41 और 42 में 1500 रुपए, वार्ड 65 में तिली फैक्ट्री से दो हजार रुपए और वार्ड 64 में गंदगी करने वालों से 1050 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
25 टन सीएंडडी वेस्ट उठाया
निगमायुक्त के निर्देश पर भवन अधिकारी पवन शर्मा के निर्देशन में सीएंडडी वेस्ट बड़ी कार्यवाही करते हुए निगम अमले द्वारा लगभग 25 टन सीएंडडी वेस्ट शहर से हटाया गया है एवं 42 हजार रुपए का जुर्माना वसूल भी किया गया। इसके साथ ही लगभग 40 निर्माण भवन पर ग्रीन नेट आदि डलवाए गए हैं। सीएंडडी वेस्ट पर कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी। इसलिए भवन निर्माण सामग्री सडक़ पर न डालें।
