आरक्षित सीटों के लिए मारामारी, 15 तक नहीं मिल रही कंफर्म सीटें

X
By - स्वदेश डेस्क |4 Jun 2022 1:11 PM IST
Reading Time: ग्वालियर,न.सं.। गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में आरक्षित सीटों के लिए मारामारी के हालात हैं। 15 जून तक लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीट नहीं होने के साथ वेटिंग 150 तक चली गई है। साप्ताहिक ट्रेनों में भी सीट नहीं मिल पा रही।
ऑनलाइन टिकट व्यवस्था नहीं होने पर लोग रेलवे स्टेशन पर तत्काल कोटे की तलाश में पहुंच रहे हैं। यह एक दिन पहले ही निर्धारित होता है। खिडक़ी खुलने के एक घंटे के अंदर टिकट मिल गया तो ठीक वरना नहीं मिल पाता। रलवे अधिकारियों का कहना है कि जून में अकसर ही ट्रेनों में यह स्थिति रहती है। यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेन, अतिरिक्त कोच लगवाने जैसे उपाय किए जा रहे हैं।
ये है प्रमुख ट्रेनों में स्थिति
- -कर्नाटका एक्सप्रेस में पांच जून को 2-एस में वेटिंग 44, स्लीपर में 104, थर्ड एसी में 58 व सेकेंड एसी में 29 है। यह स्थिति छह, सात, आठ, नौ, दस, 11, 12 जून तक है।
- -मालवा एक्सप्रेस में पांच से 13 जून तक किसी श्रेणी में सीट रिक्त नहीं है। इसमें वेटिंग 10 से 50 तक है।
- -तमिलनाडु एक्सप्रेस में 2-एस श्रेणी में 15 जून तक बुकिंग भी नहीं होगी। अन्य श्रेणियों में 12 जून तक 10 से 53 तक वेटिंग की स्थिति है।
- -तेलंगाना एक्सप्रेस, पंजाब मेल में भी किसी श्रेणी में 12 जून तक आरक्षित सीट नहीं मिल पाएगी। इन गाडिय़ों में रिगरेट और वेटिंग 175 तक जा पहुंची हैं।
- -गोवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस में भी राहत नहीं है। इन ट्रेनों में वेटिंग 108 तक है।
Next Story
