आरक्षित बोगियों में नो रूम, सामान्य में नहीं चढ़ पाए यात्री, दूसरी ट्रेन में चढ़े

आरक्षित बोगियों में नो रूम, सामान्य में नहीं चढ़ पाए यात्री, दूसरी ट्रेन में चढ़े
X
ट्रेनों के शौचालयों में खड़े होकर घर लौट रहे लोग

ग्वालियर,न.सं.। स्टेशन पर दीपावाली को लेकर दिल्ली, मुंबई, पंजाब, कोलकाता एवं बंैगलुरु सहित देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। स्लीपर बोगी में जहां यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है, वहीं सामान्य बोगियों में तो पांव रखने तक की जगह नहीं है। ऐसे में बाहर से काम कर वापस लौट रहे मजदूरों को शौचालय तक में यात्रा करनी पड़ रही है। नियमित रूप से भोपाल से आने वाली पंजाब मेल, मंगला एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ी हुई है। इन दोनों ट्रेनों के सामान्य एवं स्लीपर बोगी के शौचालय में लोग यात्रा करने को मजबूर हैं। गुरुवार को झेलम एक्सप्रेस के सामान्य बोगी के शौचालय में यात्रियों को भरा हुआ देखा गया।

दिल्ली और भोपाल की राह तंग

यात्रियों का लोड सबसे ज्यादा दिल्ली और भोपाल की ट्रेनों पर है। इनमें जहां यहां से जाने वाली ट्रेने खचाखच भरी हुई जा रही हैं, तो वहीं वहां से आने वाली ट्रेनों में भी कम भीड़ नहीं है। स्लीपर क्लास में तो लोग अपनी सीट पर किनारे दुबके बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं जिनको कंफर्म सीट नहीं मिल सकी है, वह गेट के आसपास सफर करने को मजबूर है। टिकट चेकिंग की बात करें तो भीड़ को देखते हुए काफी हिम्मत कर टीटीई अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

वेटिंग ने किया बेहाल

त्यौहारी सीजन में रेलवे हर बार ट्रेनों में कोच बढ़ाने का दावा करता है, लेकिन दीपावली के दौरान गाडिय़ों में मौजूद भीड़ इसकी हकीकत बयां कर रही है। इस वक्त अधिकतर ट्रेनों में 150 तक वेटिंग चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को टिकट के लिए जूझना पड़ रहा है। वहीं, रेलवे का कहना है कि त्यौहारी सीजन में 30 से 35 प्रतिशत तक भीड़ बढ़ जाती है।

ताज एक्सप्रेस में यात्रियों में चढऩे को लेकर हुआ विवाद

गुरुवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। झांसी से ट्रेन के आते ही यात्री कोच में चढऩे लगे, इस दौरान ग्वालियर निवासी हेमंत कुशवाह का एक यात्री से विवाद भी हो गया।

ये है ट्रेनों में स्थिति

-मालवा एक्सप्रेस में नोरुम

-कर्नाटक एक्सप्रेस में वेटिंग 50

-जीटी एक्सप्रेस 200

-दक्षिण एक्सप्रेस में वेटिंग

-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में वेटिंग 107

-समता एक्सप्रेस में वेटिंग 136

-गोंडवाना एक्सप्रेस में वेटिंग 150 वेटिंग

Tags

Next Story