669 में से किसी को भी नहीं निकला संक्रमण, 378 के लिए सामूहिक नमूने

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच शनिवार को अच्छी खबर सामने आई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में एक भी संक्रमित सामने नहीं आया है। इधर जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार के लिए आया युवक व सेना के अस्पताल में भर्ती सबलगढ़ निवासी गर्भवती महिला को कोरोना निकला है। चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी की गई 669 लोगों की रिपोर्ट में सभी को कोरोना निगेटिव निकला है। उधर मुरैना निवासी 27 वर्षीय युवक का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था। इसलिए युवक के परिजन उसे 16 जून को जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे।
जहां चिकित्सकों ने जांच कराई तो उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई। युवक भाजपा नेता डॉ. सतीश सिकरवार का रिस्तेदार बताया जा रहा है। इसलिए वह पिछले तीन दिनों से ललितपुर कॉलोनी स्थित उनके कार्यालय में ही रुका हुआ है। इसके अलावा युवक के साथ उसके पिता व अन्य दो सदस्य भी रुके हुए हैं। इतना ही नहीं युवक के पिता सहित अन्य लोग कार्यालय में आने वाले करीब 400 लोगों के सम्पर्क में आने के साथ ही डॉ. सिकरवार व उनके घर वालों के भी सम्पर्क में रहे हैं।
डॉ. सिकरवार ने बताया कि युवक उनका रिस्तेदार है। इसलिए उसके पिता ने उनके साथ भोजन भी किया है। जिस कारण अब युवक की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके अलावा प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मानसिक आरोग्य शाला, एम.के. सिटी, मिलेनियम प्लाजा पहुंच कर 378 के सामूहिक नमूने लिए। सामूहिल नमूने लेने वालों की टीम में डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. अक्षत, संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।
प्रसव के लिए कराया भर्ती
इधर सबलगढ़ निवासी सेना के जवान की 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए मुरार स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला को रक्तस्राव होने के चलते परिजनों ने 18 जून को भर्ती कराया। जबकि महिला का पति कलकत्ता में पदस्थ है और वह 9 जून को ही छुट्टी पर आया है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले तीन माह से माड़ेन स्थित अपने मायके में रह रही थी, इसलिए वह उसके सम्पर्क में नहीं आया है।
एक यूनिट बंद कर शुरू की फैक्ट्री
इधर मंघाराम फैक्ट्री में कोरोना संक्रमित आने के बाद फैक्ट्री में गत दिवस काम-काज बंद कर सेनेटाइजेशन कराया गया। लेकिन शनिवार की दोपहर से फैक्ट्री में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया गया। इसके अलावा फैक्ट्री में कार्यरात 15 कर्मचारियों को हाईरिस्क में शामिल करते हुए क्वारेन्टाइन करा दिया गया है। जिनकी जांच कराई जाएगी। तहसीलदार नरेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिस यूनिट में संक्रमित कर्मचारी काम करता था, उसे बंद करा दिया गया है। जबकि अन्य यूनिटें शुरू करवा दी गई हैं।
