परिवहन विभाग ने दो लाख का बकाया कर निकाला

ग्वालियर/न.सं.। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम.पी. सिंह के आदेशानुसार परिवहन अधिकारी अजीत बाथम ने सोमवार को डबरा और दतिया में बसों पर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान इन बसों पर दो लाख एक हजार रुपए का बकाया टैक्स (कर) निकाला गया। परिवहन विभाग ने एमपी 07 पी वन 569 पर कार्रवाई करते हुए एक लाख 51 हजार रुपए एवं एमपी07 पीवन 567 पर 50 हजार रुपए का बकाया कर निकाला। इसी के साथ नियम के विरुद्ध चलने पर सात सवारी वाहनों से 49,500 रुपए समझौता शुल्क भी वसूला। दरअसल परिवहन विभाग द्वारा राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों भी परिवहन विभाग ने लाखों रुपए की वसूली निकाली थी। साथ ही बस मालिकों को नोटिस जारी कर यह राशि जमा करने के निर्देश दिए। उसके बाद भी कुछ मालिक यह राशि जमा करने से आनाकानी कर रहे हैं। इसके साथ ही वसूली को बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है और आरटीओ अमले के साथ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। विभाग को 31 मार्च तक लक्ष्य को पूरा करना है।
