अब नहीं चलेगा बहाना, तिथि बताओ कब घोषित करोगे परिणाम

कुलसचिव ने ली एजेंसी के प्रतिनिधियों की बैठक
ग्वालियर/न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आईके मंसूरी ने सोमवपार को अधिकारियों व नागपुर एजेंसी के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। बैठक में कुलसचिव ने नागपुर एजेंसी के कर्मचारी से पूछा कि परिणाम घोषित होने में देरी क्यों हो रही है। इस पर एजेंसी प्रतिनिधि कुछ नहीं बोल सके। यह देख कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक बोले कि लापरवाही करो तुम और सजा भुगतें हम। यह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।
जीवाजी विवि में प्री एंड पोस्ट परीक्षा का काम नागपुर एजेंसी देख रही है। स्नातक एवं स्नात्कोत्तर का परीक्षा परिणाम घोषित न होते देख कुलसचिव डॉ. मंसूरी ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. आर.के.एस. सेंगर, उप-कुलसचिव डॉ. राजीव मिश्रा, डीसीडीसी प्रो. डी.डी. अग्रवाल के साथ नागपुर एजेंसी के प्रतिनिधि अमित के साथ बैठक बुलाई। बैठक में कुलसचिव ने नागपुर एजेंसी के कर्मचारी से पूछा कि परिणाम घोषित होने में देरी क्यों हो रही है।
इस पर एजेंसी प्रतिनिधि चुप्पी साध गए। यह देख परीक्षा नियंत्रक डॉ. सेंगर ने एजेंसी प्रतिनिधि को हिदायत दी कि आप रुके हुए परीक्षा परिणामों की सूची तैयार करो और कब कौन सा परिणाम घोषित करना है उसकी तिथि तय करो। जब बैठक में एजेंसी प्रतिनिधि द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कुलसचिव बोले कि यदि आपका यही तरीका रहा तो हमें एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।
परिणाम में देरी के लिए मैं नहीं रहूंगा जिम्मेदार
बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने कुलसचिव व अन्य अधिकारियों से स्पष्ट बोल दिया कि यदि एजेंसी का यही ढर्रा रहा तो इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा। मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक नागपुर एजेंसी को नोटिस जारी करने वाले हैं।
