Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बाबा अचलनाथ ने राम-लखन संग खेली होली

बाबा अचलनाथ ने राम-लखन संग खेली होली

शहरभर में निकली शाही सवारी

ग्वालियर/न.सं.। रंगपंचमी के उपलक्ष्य में सोमवार को बाबा अचलनाथ इस बार नए स्वरूप में होली खेलने निकले तो शहरवासियों ने उन पर जमकर फूल और अबीर-गुलाल बरसाया। गाजे-बाजे और डीजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से बाबा अचलनाथ का चल समारोह निकला। गली, मोहल्ले, अबीर-गुलाल और फूलों से सराबोर हो गए। जो भी चल समारोह को देखने आया, वह भी भगवान अचलनाथ के रंग में रंगे बिना नहीं रह सका। चल समारोह अचलेश्वर मंदिर से दोपहर 12 बजे आकर्षक झांकियों के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें सबसे आगे धर्म ध्वजा लेकर युवा चल रहे थे।


समारोह में मथुरा की भजन मण्डली के साथ-साथ हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए। चल समारोह में सबसे आगे रथ पर भगवान श्री गणेश, उसके बाद शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, की झांकी थी, जबकि आखिरी पर बाबा अचलनाथ की भव्य प्रतिमा पालकी में सवार थी जिसे शिवभक्त अपने कंधों पर उठाकर चल रहे थे। भगवान अचलनाथ की सवारी के साथ भगवान के स्वरूप बने बच्चे भी रथों में सवार थे। बच्चे भी गुलाल और फूलों की वर्षा कर रहे थे। भव्य शोभा यात्रा के लिए पर न्यास के न्यासी नरेन्द्र सिंघल, अध्यक्ष हरीदास अग्रवाल एवं सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी ने सभी धर्मप्रेमियों का आभार व्यक्त किया है।

Updated : 25 March 2019 9:14 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top