Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर स्टेशन पर आपसे में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

ग्वालियर स्टेशन पर आपसे में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

ग्वालियर स्टेशन पर आपसे में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
X

ग्वालियर/न.सं.। रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। उनमें जमकर लात-घूंसे चले तो पुलिस एक कार्यकर्ता को पकडक़र थाने भी ले गई।

जानकारी के अनुसार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष स्व. गिरीश जैन के पुत्र सौरभ जैन का विवाद एक अन्य कार्यकर्ता धर्मेंद्र शर्मा के साथ हो गया तो दोनों पक्ष आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान सौरव जैन ने धर्मेंद्र पर घूंसों की बारिश कर दी। उनका साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पहलवान ने भी दिया। इस मामले में सौरभ जैन का कहना है कि उनके कुर्ते की जेब में दो मोबाइल रखे थे, जिनमें से एक मोबाइल धर्मेंद्र शर्मा ने जेब में हाथ डालकर निकालना चाहा तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। उसने इतनी जोर से हाथ छुड़ाया की उसका घूंसा मेरे मुंह में लगा। तब हमने उसकी पिटाई लगाई। वहां मौजूद सुरेश पहलवान बोले कि इसने पहले भी मेरा मोबाइल पार किया था। फिर यह सभी उसे मारने लगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, बाल खांडे,काशीराम देहलवार, संजय शर्मा आदि ने बीच-बचाव कराया। चूंकि धर्मेंद्र पर चोरी का आरोप लगा था तो पुलिस उसे पकड़ कर ले गई। किंतु बाद में उसे छोड़ दिया गया। वहीं थाटीपुर बजरिया में रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि मैं 25 साल से कांग्रेस में हूं, क्या मैं चोर हो सकता हूं। उन्होंने कहा कि सौरव जैन की शिकायत सिंधिया से करने शिवपुरी जा रहे हैं। साथ ही पुलिस में भी आवेदन देंगे।

Updated : 24 March 2019 8:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top