Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > एसी-एपी एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़छाड़, ट्विटर पर की शिकायत

एसी-एपी एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़छाड़, ट्विटर पर की शिकायत

एसी-एपी एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़छाड़, ट्विटर पर की शिकायत
X

आगरा जीआरपी ने आरोपी युवक को ट्रेन से उतारा

ग्वालियर, न.सं.

सोशल मीडिया आम लोगों के लिए अपनी बात पहुंचाने का एक ऐसा साधन है, जिसके लिए वो किसी का मोहताज नहीं है। अगर समझदारी और जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए तो यह हमारी समस्या को सुलझा देता है। एक ट्विट की ताकत से तो हर किसी को पता है। विदेश में मुश्किल में फंसे भारतीयों को विदेश मंत्रालय कैसे मदद पहुंचाता है। इन खबरों से तो आप सभी परिचित होंगे ही। अब रेल मंत्रालय ने एक ट्विट पर ऐसी ही मदद पहुंचाई है। सबसे खास बात यह है कि सही समय पर हरकत में आने की वजह से एक युवती और उसके भाई की जान बच गई वर्ना बहन-भाई के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी।

बीते रोज विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 22415 सुपरफास्ट एसी-एपी एक्सप्रेस में एक युवती भोपाल से नई दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थी। ट्रेन ग्वालियर से जैसे ही रवाना हुई तो ट्रेन के 3 एसी कोच में पांच-छह यात्रियों ने शराब के नशे में युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर युवती के भाई ने रेल मंत्री को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद जीआरपी ने कुछ ही देर में एक आरोपी को पकड़ लिया।

इनका कहना है

''हमारे पास सूचना आई थी। हमने आरोपी को पकडक़र एमसीओ के हवाले कर दिया है।''

-विजय सिंह, उपनिरीक्षक, जीआरपी

Updated : 14 March 2019 7:11 AM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top