आचार संहिता लगी, पड़ाव आरओबी पर बिना लोकार्पण के दौड़ेंगे वाहन

आचार संहिता लगी, पड़ाव आरओबी पर बिना लोकार्पण के दौड़ेंगे वाहन

इसी सप्ताह पड़ाव आरओबी पर शुरू हो सकता है यातायात

ग्वालियर, न.सं.

शहर के पड़ाव स्थित नए आरओबी के लोकार्पण को लेकर जो खींचतान चल रही थी। उस पर रविवार की शाम को विराम लग गया क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद अब यह साफ हो गया है कि इस पुल का लोकार्पण नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर आरओबी पर एक तरफ का यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए जिलाधीश ने भी संकेत दे दिए हैं, लेकिन अभी उन्होंने इस तरह की कोई बात नहीं कही है।

बीते दिनों जहां कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इस आरओबी का लोकार्पण कराने की बात कही जा रही थी, लेकिन उस समय रेलवे अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि पुल पर अभी काम जारी है। ऐसे में पुल पर यातायात शुरू नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब आरओबी पर एक तरफ का कार्य पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि नए आरओबी से यातायात गुजरना इसी सप्ताह शुरू होगा तो सबसे ज्यादा राहत पड़ाव चौराहा, स्टेशन बजरिया के यातायात को मिलेगी, लेकिन इस आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है कि नए पुल के दोनों तरफ हादसे की गुंजाइश भी ज्यादा है क्योंकि नए आरओबी का एक हिस्सा मानसिंह तिराहे से और दूसरा सिंधिया कन्या विद्यालय के रास्ते से जुड़ा है। यातायात पुलिस के अधिकारी भी मानते हैं कि स्टेशन चौराहे से स्टेडियम की ओर जाने के लिए वाहन मानसिंह तिराहे को पार कर निकलते हैं। नए आरओबी से यातायात शुरू होने पर गांधी रोड से अधिकांश यातायात सीधा पुल पर चढ़ेगा या उतरेगा। स्टेशन चौराहे से स्टेडिम जाने वाले वाहनों का मानसिंह चौराहा पार करते समय उनसे टकराने का जोखिम रहेगा।

Next Story