आतंकी हमले के चार दिन बाद भी न तो आंसू थम रहे और न कम हो रहा आक्रोष

भाजपा ने धरना देकर बताया हमले को बताया आतंकियों की बौखलाहट, रैली के साथ पुतले भी जले
-निज प्रतिनिधि-
गुना। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को रविवार को चार दिन हो गए है, किन्तु हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद न तो लोगों के आंसू थम रहे है और न आक्रोष कम हो रहा है। श्रद्धांजलि सभाओं और धरना प्रदर्शन का दौर जारी बना हुआ है। रविवार को भी यह क्रम जारी रहा। कई संस्थाओं, संगठनों ने शहीद जवानों का स्मरण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए तो रैली निकालने के साथ पुतले भी जलाए गए। इस दौरान चहूँ ओर से सिर्फ एक ही आवाज आती रही बदला, हमें चाहिए बदला। इसी क्रम में भाजपा ने भी धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने में भाजपा ने हमले को आतंकियों की बौखलाहट निरुपित किया।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ फूंका पुतला
युवाओं ने आज शहर में एक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसके बाद जयस्तम्भ चौराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाया गया। रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने हिस्सेदारी की। इसके साथ ही ख्वाजा नमाज कमेटी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर घटना की निंदा की। इसी क्रम में बोहरा समाज ने भी हमले की निंदा की। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिले भर में हुए प्रदर्शन
रविवार को जिले भर से प्रदर्शन की खबरें निकलकर सामने आईं। राघौगढ़, चांचौड़ा, बीनागंज, आरोन, कुंभराज, मृगवास, रुठियाई, धरनावदा फतेहगढ़, बमौरी में नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया। लोगों का कहना रहा कि अब संयम से काम नहीं चलेगा, बल्कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा।शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए।
ऑटो चालक भी बोले : बदला लो, बदला लो
- हमले में शहीद हुए जवानों का स्मरण कर ऑटो चालक यूनियन ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने एक स्वर मेंं बदला लो की मांग उठाई। ऑटो चालको का कहना रहा कि जब सारा देश एकजुट है और बदला चाहता है तो सरकार को जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान पाकिस्तान तथा आतंकवादी विरोधी नारे लगाए। इस मौके पर राकेश मिश्रा, लक्ष्मीनारायण नामदेव,, जीतू परिहार, विजय कुमार, नीरज रजक, संजीव मांझी, श्रीलाल कुशवाह, धर्मेंद्र गुप्ता, बालकिशन नामदेव आदि मौजूद थे।
पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश्र कर्मचारी कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नम आँखों से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश नरवरिया, संजीव विजयवर्गीय, रामकृष्ण शर्मा, हरीश चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
आर्य समाज मंदिर में दी श्रद्धांजलि
आर्य समाज मंदिर में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान हवन एवं सत्संग के बाद श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें नम आँखों से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए घटना की निंदा की गई ।
ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी...
जैन सोशल ग्रुप द्वारा बापू पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा विशेष रुप से मौजूद थे। कार्यक्रम में ए मेरे वतन के लोगों जरा आखं में भर लो पानी गीत बजाया गया। मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना ईश्वर से की। इस मौके पर अनिल बडक़ुल, कमलेश जैन, जैनेन्द्र जैन, मुकेश शर्मा, सुनील मालवीय आदि मौजूद थे।
पतंजलि योग समिति ने दी श्रृद्घांजलि
स्वतंत्रता पार्क में पतंजलि योग समिति ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। सभा में प्रांतीय प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी, जिला प्रभारी बाबूलाल यादव, महिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी सहित अनेक साधकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इस दौरान दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस शोक सभा में प्रकाश चंद जैन, शंभू नाथ तिवारी, महावीर सिंह तौमर, कबूल चंद जैन मनोज रावत, निर्भय सिंह रघुवंशी, हरिओम राठोर, अजीत यादव, प्रभात भार्गव, गोविंद पलिया, राजनी रावत, सुनीता गर्ग सहित अनेक साधक उपस्थित थे।
भाजपा सरकार की कार्रवाई से बौखला गए है आतंकी
कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादियों के खिलाफ की गई भाजपा सरकार की कार्रवाई से आतंकवादी बौखला गए है। पुलवामा में हुआ वहशीपूर्ण हमला उनकी इसी बौखलाहट को प्रदर्शित करता है, किन्तु यह हमला कर उन्होने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती की है। अब उनका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी। शहीदों के खून की एक-एक बूंद का हिसाब आतंकियों और उनके पनाहगारों से लिया जाएगा। यह भरोसा भाजपाजनों ने रविवार को आमजन को दिलाया।
संकल्प प्रदर्शन का दिया नाम
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा ने धरना देकर प्रदर्शन किया। अपने इस धरने को भाजपा ने संकल्प प्रदर्शन का नाम दिया। धरने को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। स्थिति यह बनी है कि आतंक के गढ़ कश्मीर में ही आतंक महज कुछ क्षेत्र में सिमटकर रह गया है और लोग सुकून की सांस लेने लग गए है। अपने अस्तित्व पर छाए संकट की इसी बौखलाहट में उन्होने पुलवामा में वहशीपन दिखाया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक पन्नालाल शाक्य, निर्मल सोनी, महेंद्र किरार, अरुण चतुर्वेदी, आलोक विजयवर्गीय, गजेंद्र सिकरवार, गिर्राज भार्गव, रमेश मालवीय, हेमराज किरार, दिलीप वैस, रमाकांत चौबे, अवधेश महेश्वरी, शांति जोगी, विकास जैन नखराली, महाराज सिंह लोधा आदि मौजूद थे।
