ग्वालियर, न.सं.। मुस्लिम धर्मगुरू शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी के निधन उपरांत सोमवार को अब्दुल अजीज कादरी को शहर काजी बनाया गया है। अब्दुल अजीज कादरी स्व. अब्दुल हमीद कादरी के ज्येष्ठ सुपुत्र हैं। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर काजी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।