नए परिषद भवन को मिली हरी झंडी, पार्षद बोले यह प्रस्ताव स्वागत योग्य

नए परिषद भवन को मिली हरी झंडी, पार्षद बोले यह प्रस्ताव स्वागत योग्य
X
पार्षदों ने कहा पार्किंग क्षमता बढाई जाएं

ग्वालियर,न.सं.। 20 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपए की लागत से प्रस्तावित नए परिषद भवन के निर्माण को परिषद की बैठक में हरीझंडी मिल गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो तीन महीने के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सोमवार को जलबिहार में आयोजित बैठक में जैसे ही नए परिषद भवन का प्रसतव लाया गया तो सभी पार्षदों ने एक साथ इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। इस दौरान कुछ पार्षदों ने नए परिषद भवन को लेकर सुझाव भी दिए गए। बैठक में सभापति मनोज सिंह तोमर ने पार्षदों से सहयोग का आग्रह किया, तो सबसे पहले विपक्ष की ओर से पार्षद रवि तोमर ने अपनी मौलिक निधि से पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। उसके बाद सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदो अपनी अपनी मौलिक निधि से राशि देने की घोषणा करते नजर आए। सबसे ज्यादा एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव ने अपनी मौलिक निधि से 25 लाख रूपए देने की घोषणा की।

पार्षद अर्पणा पाटिल ने कहा कि नए परिषद भवन का प्रस्ताव स्वागत योग्य है। लेकिन इस परिषद भवन को खुद आत्म निर्भर बनाना होगा। इसके लिए इसकी इमारत पर सोलर पैनल लगाने का सुझाव दिया। वहीं वाटर हार्वेस्टिंग कराने का भी सुुझाव दिया। बैठक में पार्षद ब्रजेश श्रीवास ने कहा कि प्रस्तावित नवीन भवन में 40 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसकी क्षमता बढ़ाकर 100 तक कर दी जाए।

पार्षदों ने कहा प्रजेंटेशन दिखाया जाए

बैठक में पार्षद अनिल सांखला ने कहा कि नए परिषद भवन का प्रजेंटेशन पार्षदों को दिखाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे नया एयरपोर्ट 15 महीने के अंदर बनकर तैयार हो रहा है। ऐसे में नया परिषद भवन कब तक बनकर तैयार होगा। इसकी समय सीमा बताई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए परिषद भवन के लिए सभी पार्षदों की एक साल की मौलिक निधि ले ली जाए। विधायक प्रतिनिधि गिर्राज गुर्जर ने कहा कि सभी पार्षद कम से कम पांच लाख रुपए की मौलिक निधि दें।

दो साल के अंदर बनकर तैयार होगा: श्रीवास्तव

अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने परिषद में सभी पार्षदों को बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने में तीन महीने का समय लगेगा। इसके बाद लगभग दो साल के अंदर नया परिषद भवन बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों की मौलिक निधि का उपयोग इस भवन में किया जाएगा।

16 पार्षदों ने दी मौलिक निधि

अवधेश कौरव-25 लाख

हरिपाल-20 लाख

नाथूराम ठेकेदार-21 लाख

सुरेश सोलंकी-10 लाख

गिर्राज सिंह कंसाना-10 लाख

ब्रजेश श्रीवास-पांच लाख

अपर्णा पाटिल-पांच लाख

विवेक त्रिपाठी-पांच लाख

भगवान सिंह कुशवाह-पांच लाख

मनोज राजपूत-पांच लाख

अनिल सांखला-पांच लाख

मंजूलता सिंह-पांच लाख

योगेंद्र यादव-पांच लाख

शकील खां मंसूरी-पांच लाख

जितेंद्र मुदगल-पांच लाख

ममता तिवारी-पांच लाख

राणा बोले इसरो के वैज्ञानिकों भेजे धन्यवाद प्रस्ताव

पार्षद नागेन्द्र राणा ने कहा कि चन्द्रयान-3 की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को धन्वाद प्रसतव भेजना चाहिए। जिस पर सभापति मनोज तोमर ने सचिव को धन्वाद पत्र भेजने के निर्देश दिए।

आज नौ बिंदुुओं पर होगी चर्चा

मंगलवार 5 अगस्त को परिषद की बैठक का आयोजन दोपहर 3 बजे किया जाएगा। जिसमें 9 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन वसूली बंद कर वार्षिक एवं अद्र्धवार्षिक दरों के निर्धारण सहित नवनिर्वाचित पार्षदों का फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस कराने, मानव कुष्ठ सेवा आश्रम को दिए जा रहे अनुदान पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

Tags

Next Story