युवक को पड़ोसी ने चाकू मारे

X
By - स्वदेश डेस्क |12 Nov 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। मामूली से विवाद पर पड़ोसी ने युवक के साथ मारपीट कर चाकू मार दिए। आरोपी युवक को लहूलुहान करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित भीमनगर में रहने वाले रवि पुत्र मुंशीलाल आदिवासी 18 वर्ष का पड़ोसी अनिल आदिवासी से कहा-सुनी हो गई। अनिल से जब बहस ज्यादा हो गई तो उसने रवि के साथ मारपीट कर दी और घर से चाकू निकाल लाया। जब तक लोग बीच बचाव करते अनिल ने चाकू से हमलाकर रवि को लहूलुहान कर दिया। हमलावर रवि को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल रवि ने पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने रवि को उपचार कराने के बाद आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
Next Story
