Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करीब 50 फीसदी काम पूरा, एक साथ पार्क हो सकेंगी 13 फ्लाइट

ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करीब 50 फीसदी काम पूरा, एक साथ पार्क हो सकेंगी 13 फ्लाइट

सितंबर में हो सकता है नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ

ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करीब 50 फीसदी काम पूरा, एक साथ पार्क हो सकेंगी 13 फ्लाइट
X

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट नए टर्मिनल भवन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके एप्रिन एवं भवन करीब 50 फीसदी एरिया लगभग तैयार हो चुका है। नया टर्मिनल कुल 446.12 करोड़ रूपए की लागत से 20230 वर्गमीटर में विकसित किया जा रहा जोकि सभी आधुनिक सुविधाओं और तकनीकों से परिपूर्ण होगा। इसके पहले चरण में करीब पर 300 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। यह कार्य सितंबर तक पूरा किया जाना है।


बताया जा रहा है कि व्यस्ततम समय में ग्वालियर का यह नया हवाई अड्डा 1400 यात्रियों को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। नया टर्मिनल शुरू होने के बाद यहां एक साथ 13 फ़्लैट पार्क हो सकेंगी। जिसमें नौ एयरबस और चार एटीआर शामिल होंगी। वर्तमान टर्मिनल में एक एयरबस और एक एटीआर पार्क हो पाती है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया बनाए हुए है नजर -


एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इसकी बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य भी पूरा हो गया। इसके अलावा अन्य छोटे-छोटे निर्माण कार्य भी लगभग पूरे हो चुके है। केन्द्रिय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निर्माण कार्य पर नजर रखें हुए है। वह प्रत्येक शनिवार कार्य की साप्ताहिक रिपोर्ट लेते है। निर्माण कंपनी को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा करने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसी के चलते निर्णा कार्य तेजी स हो रहा है। बता दें कि 16 अक्टूबर 2022 को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नए एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था।

Updated : 1 Jun 2023 12:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top