दवा व्यापारियों की देशव्यापी हड़ताल, बंद रहे शहर के मेडिकल स्टोर

दवा व्यापारियों की देशव्यापी हड़ताल, बंद रहे शहर के मेडिकल स्टोर
X

ग्वालियर। ऑनलाइन दवा कारोबार के विरोध में अखिल भारतीय कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। इसके तहत ग्वालियर के सभी थोक और रिटेल दवा व्यापारियों ने अपने अपने मेडिकल स्टोर बंद रखे। इस दौरान शहरवासियों को परेशानी से बचाने के लिए केवल 11 मेडिकल स्टोर खुले रहे।

देश में बढ़ते ऑनलाइन दवा कारोबार से थोक और रिटेल दोनों तरह के दवा व्यवसाई प्रभावित हो रहे हैं। ऑनलाइन दवा कारोबार के विरोध में अखिल भारतीय कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन लम्बे समय से संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। पिछले साल भी अखिल भारतीय कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर हड़ताल की थी लेकिन उसके बावजूद ऑनलाइन दवा कारोबार जारी है। इसलिए शुक्रवार को एक बार फिर एक दिन की हड़ताल चेतावनी के रूप में की है। एसोसिएशन का कहना है कि एक बार फिर सरकार से निवेदन कर रहे हैं और फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला तो फिर आगे की रणनीति तय करेंगे। हड़ताल के चलते ग्वालियर के सभी थोक और रिटेल मेडिकल स्टोर बंद रहे केवल मरीजों को असुविधा से बचाने के लिए एसोसिएशन ने 11 मेडिकल स्टोर खुले रखे और कंट्रोल रूम बनाकर बाकि सभी मेडिकल स्टोर्स की चाबियना एक जगह रख लीं।

Tags

Next Story