Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > महाराज बाड़े के बाद अब शहर के मुख्य चौराहों पर होगा राष्ट्रगान

महाराज बाड़े के बाद अब शहर के मुख्य चौराहों पर होगा राष्ट्रगान

महाराज बाड़े के बाद अब शहर के मुख्य चौराहों पर होगा राष्ट्रगान
X

ग्वालियर, न.सं.। हम फाउण्डेशन मध्यभारत प्रान्त शाखा समर्पण ग्वालियर दो मिनट राष्ट्र के नाम के कार्यक्रम का विस्तार करने जा रही है। राष्ट्रगान प्रसारण समिति के संयोजक दिनेश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रगान के नाम से यह कार्यक्रम महाराज बाड़ा के बाद शहर के प्रमुख चौराहों पर अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रगान कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में महाराज बाड़ा से हुई थी जो आज भी जारी है। महाराज बाड़ा पर राष्ट्रगान के दौरान जो व्यक्ति जिस स्थान पर खड़ा होता है, वह राष्ट्रगान के सम्मान में वहीं खड़ा रह जाता है। श्री शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रगान जिस दिन से प्रारंभ हुआ है, उस दिन से आज तक राष्ट्रगान में प्रतिदिन कई लोग शामिल हो रहे हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि जुलाई-अगस्त में अगर कोरोना का संक्रमण अधिक बढ़ता है तो कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शहर के सभी चौराहों पर एक साथ चलेगा। इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।

Updated : 10 July 2020 1:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top